Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ज़ीरो में कैटरीना का सिज़लिंग अवतार कर देगा दंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें ज़ीरो में कैटरीना का सिज़लिंग अवतार कर देगा दंग
ज़ीरो के एक गाने 'हुस्न परचम' में कैटरीना कैफ का सिज़लिंग अवतार आपको दंग कर देगा। वे कमाल की खूबसूरत लग रही हैं और उनके फैंस के लिए यह यादगार गाना साबित होगा। टीज़र में ही कैटरीना की खूबसूरती से फैंस घायल हो गए।

webdunia

 
कैटरीना कैफ इसमें बबीता कुमारी का किरदार निभा रही हैं जो कि एक सुपरस्टार हैं। वैसे इसी गाने में कैटरीना का ग्लैमरस अवतार नजर आएगा। 
 
अपने किरदार के बारे में कैटरीना कहतती हैं- 'केवल इसी गाने में आप मेरे किरदार को ग्लैमरस अवतार में देख पाएंगे। मैं इस फिल्म में एक ऐसी सुपरस्टार बनी हूं जिसकी चमक कम हो रही है।'  
webdunia
वे आगे बताती हैं 'वास्तव में बबीता अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। उसकी रिलेशनशिप खत्म हो चुकी है। करियर का ग्राफ नीचे की ओर आ रहा है और वह बेहद उदास है।' 
 
कैटरीना का किरदार एक सफल सितारा रह चुका है जिसका पूरा देश दीवाना है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और गौरी खान द्वारा निर्मित 'ज़ीरो' 21 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है। फिल्म के गानों ने इस समय धूम मचा रखी है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज़ीरो के गाने हुस्न परचम के बारे में समझाया शाहरुख खान ने