कैटरीना कैफ की उपलब्धियों में एक और कारनामा जुड़ने जा रहा है। वह ब्रिटेन की विश्वप्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्टेज और स्क्रीन फील्ड विषय पर बोलने के लिए चुने गए कुछ खास लोगों में शामिल की गई हैं। उनके अलावा हॉलीवुड के कुछ प्रसिद्ध अभिनेता जिनमें जेरेमी आयरंस, रॉबिन राइट और एनालयेन मैकोर्ड शामिल हैं, भी इसी विषय पर बोलेंगे।
यह कार्यक्रम फरवरी में आयोजित होगा। यहां कैटरीना का परिचय इस तरह दिया जाएगा। 'कैटरीना कैफ बॉलीवुड की कुछ सर्वाधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों और मॉडल में शामिल हैं। उन्हें एक था टाइगर और धूम 3 जैसी फिल्मों के लिए खासतौर पर जाना जाता है। उनके मॉडलिंग काम में एलजी और ब्लैकबेरी जैसे उत्पादों का प्रचार शामिल है। कैफ अपनी मां के चेरिटेबल कामों में खासी सक्रिय हैं। यह ट्रस्ट 'रिलीफ प्रोजेक्टेस इंडिया' भारतीय महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के लिए काम करता है।"