बार बार देखो कैटरीना की जल्दी ही रिलीज होने वाली फिल्म का नाम है। इसमें उन्होंने युवा सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम किया है। फिल्म के प्रोमो और गाने इन दिनों दिखाए जा रहे हैं। ज्यादातर दृश्यों में कैटरीना को बिकिनी पहने दिखाया जा रहा है। कैटरीना के इस बोल्ड अवतार से लोग चकित हैं। हालांकि बिकिनी पहनना कोई नई बात नहीं है, लेकिन कैटरीना का इतना बोल्ड होना लोगों को चौंका रहा है।
कैटरीना को यह सब करना पड़ रहा है। रणबीर से मोहब्बत के चक्कर में उन्होंने करियर पर ध्यान देना बंद कर दिया था। जब ब्रेक अप हुआ तब करियर की याद आई। इस दौरान कई अभिनेत्रियां उनसे आगे निकल गईं। कैटरीना को 'फितूर' से बहुत आशाएं थीं, लेकिन फिल्म असफल रही। डूबते करियर को बचाने के लिए कैटरीना को एक हिट की सख्त जरूरत है। इसलिए कैटरीना की बोल्डनेस इस बार कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है।
कैटरीना का यह अंदाज सलमान को पसंद नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि सलमान इससे गुस्सा हैं। उन्हें कैटरीना का यह हॉट अवतार अच्छा नहीं लगा है। वे नहीं चाहते है कि कैट इस तरह से अपना करियर संवारे। अब कैटरीना वो तरीका सोच रही है जिससे सलमान का गुस्सा शांत हो जाए।