Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऐश्वर्या और कैटरीना किस अभिनेता को बांधती हैं राखी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऐश्वर्या और कैटरीना किस अभिनेता को बांधती हैं राखी

बॉलीवुड में कुछ अभिनेता/अभिनेत्रियों में खून का रिश्ता नहीं है, फिर भी वे राखी का त्योहार मनाते हैं। 


सोनु सूद को ऐश्वर्या राय बच्चन राखी बांधती है। आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘जोधा-अकबर’ में सोनू सूद और ऐश्वर्या भाई-बहन की भूमिका में थे। इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या राय, सोनू को राखी बांधा करती हैं। सोनू सूद ने कहा ‘ऐश्वर्या के लिए मेरे मन में हमेशा से ही सम्मान रहा है। जोधा अकबर के बाद मैं हमेशा उनसे राखी बंधवाने जाता हूं।‘

कैटरीना किसे बांधती थीं राखी... अगले पेज पर


webdunia
 
WD

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री में अर्जुन कपूर को भाई जैसा समझती हैं और उन्हें राखी बांधती हैं। कैटरीना कैफ ने कहा ‘अर्जुन से मुझे सलमान खान ने मिलवाया था। मैंने उसे कुछ साल साल पहले राखी बांधी थी, लेकिन बाद में ऐसा नही कर सकी। अर्जुन बहुत क्यूट है और उसे भाई की तरह ट्रीट करती हूँ।‘

राज कपूर को कौन बांधती थी राखी... अगले पेज पर


webdunia
 
PR


बॉलीवुड के पहले शो मैन राजकपूर को बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री निम्मी राखी बांधा करती थी। निम्मी ने एक बार कहा था ‘बरसात की शूटिंग के दौरान एक राखी दृश्य था। इस सीन के दौरान राजकपूर ने मुझे बुलाकर कहा कि क्या तुम राखी का मतलब जानती हो? बाद में उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी कलाई पर राखी बांध दो। इसके बाद मैं उनकी धर्म बहन बन गई और उन्हें उनके जीवन के अंतिम दिनों तक राखी बांधती रही।(वार्ता)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काम से ध्यान हटा और शराब का शौक लगा : बॉबी देओल