Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Merry Christmas को OTT पर मिल रहा है शानदार रिस्पांस: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति हैं लीड रोल में

फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग फिल्मों में से एक है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Merry Christmas

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 11 मार्च 2024 (19:29 IST)
Merry Christmas OTT Release: श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो गई है। 
 
ओटीटी पर भी 'मेरी क्रिसमस' को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है। श्रीराम राघवन निर्देशित यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग फिल्मों में से एक है। प्रतिक्रिया से पता चलता है कि फिल्म, जिसे थिएटर में रिलीज होने पर क्रिटिक्स की प्रशंसा मिली थी, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी राज कर रही है।
 
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद से ही फैंस सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'यह फिल्म और उनकी केमिस्ट्री.. मेड इन हेवन।' एक दूसरे फैन ने कहा, 'कैटरीना कैफ से मेरी नजरें नहीं हट रही हैं, वह फिल्म में परी लग रही थीं और उनका प्रदर्शन बेहतरीन है।' एक और फैन ने कमेंट में लिखा, 'कल रात इसे देखा और यह बहुत दिलचस्प है, ढेर सारा प्यार।'
 
webdunia
श्रीराम राघवन निर्देशित इस फ़िल्म में पहली बार फैंस ने कैटरीना कैफ को इस जॉनर में देखा। फिल्म ने एक्ट्रेस की बहुमुखी प्रतिभा के साथ-साथ उनकी अभिनय क्षमता को भी उजागर किया। फिल्म को इसकी दिलचस्प कहानी के लिए सराहा गया लेकिन जो बात शहर में चर्चा का विषय बनी, वह थी विजय सेतुपति के साथ कैटरीना की केमिस्ट्री। 
 
'मेरी क्रिसमस' एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। यह हत्या क्रिसमस की रात को होती है। जहां एक पार्टी के दौरान कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मुलाकात होती हैं। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा इस फिल्म में संजय कपूर, राधिका आप्टे, टीनू आनंद और विनय पाठकर ने भी अहम भूमिका निभाई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

होली पर घूमने की 10 खास जगह