Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विद्या बालन और इलियाना डिक्रूज की Do Aur Do Pyaar की रिलीज डेट बढ़ी आगे, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

यह फिल्म पहले 29 मार्च 2024 को रिलीज होने वाली थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें विद्या बालन और इलियाना डिक्रूज की Do Aur Do Pyaar की रिलीज डेट बढ़ी आगे, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 11 मार्च 2024 (19:32 IST)
Film Do Aur Do Pyaar: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और इलियाना डिक्रूज फिल्म 'दो और दो प्यार' में साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में विद्या, सेंधिल राममूर्ति और इलियाना, प्रतीक गांधी संग रोमांस करते दिखेंगी। यह फिल्म 29 मार्च 2024 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज पोस्टपोन कर दी है। 
 
मेकर्स ने 'दो और दो प्यार' का नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की है। इस पोस्टर में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है। इसके साथ मेकर्स ने लिखा, 'प्यार अप्रत्याशित हो सकता है, लेकिन यह पूरी तरह से नशीला होता है। 'दो और दो प्यार' सिनेमाघरों में 19 अप्रैल को रिलीज होगी। 
फिल्म 'दो और दो प्यार' बॉक्स ऑफिस पर पहले करीना, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म 'क्रू' से टकराने वाली थी। यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज हो रही है। लेकिन अब 'दो और दो प्यार' का मुकाबला जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से होने वाला है। 
 
विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति अभिनीत, यह फिल्म कंटेम्प्ररी रोमांस प्यार, हंसी और मॉडर्न रिलेशनशिप की जबरदस्त कहानी को दर्शाएगी। एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को शीर्षा गुहा ठाकुरता ने निर्देशित किया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Merry Christmas को OTT पर मिल रहा है शानदार रिस्पांस: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति हैं लीड रोल में