Oscar के रेड कार्पेट पर गिरीं अमेरिकी एक्ट्रेस Liza Koshy, मजाकियां अंदाज में बोलीं- मैंने एड़ियों का बीमा करवाया है...
						
		
						
				
लिजा रेड कलर का ऑफ शोल्डर मार्चेंस गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंची थीं
			
		          
	  
	
		
										
								
																	Oscar Awards 2024: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में किया गया। इस बार फिल्म ओपेनहाइमर ने सबसे ज्यादा 7 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। वहीं इस इवेंट के रेड कार्पेट पर दुनियाभर के स्टार्स का जलवा देखने को मिला। 
 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	 
	लेकिन हॉलीवुड एक्ट्रेस लिजा कोशी ऑस्कर के रेड कार्पेट पर उप्स मोमेंट्स का शिकार हो गईं। लिजा कोशी रेड कलर का ऑफ शोल्डर मार्चेंस गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंची थीं। जैसे ही वह हाई हील्स पहनकर रेड कार्पेट पर चलीं उनका बैलेंस बिगड़ गया। 
	इस वजह से लिजा कोशी स्टेज पर ही गिर गईं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस चीज को बहुत अच्छी तरह से हैंडल किया। जब लोग उन्हें उठाने के लिए पहुंचे तो वह रेड कार्पेट पर बैठकर ही मीडिया को पोज देने लगी। लिजा ने खड़े होकर मजाकियां लहजे में कहा, 'वहां एक मैनहोल था। आप सभी ने उसे देखा?' 
								
								
								
										
			        							
								
																	
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
	वहीं जब लिजा से पूछा गया कि 'वह ठीक हैं?' इस पर एक्ट्रेस ने फिर मजाकियां अंदाज में जवाब दिया, 'मैं ठीक हूं। मैंने अपनी एड़ियों का बीमा करवाया है, इसलिए यह ठीक है। यह राइट-ऑफ है।'
	बता दें कि लिजा कोशी अमेरिकी एक्ट्रेस और यूट्यूबर हैं। उन्हें नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म प्लेयर्स से खूब लोकप्रियता मिली हैं।