Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Oscar 2024 ; एमा स्टोन दूसरी बार बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, फटी ड्रेस पहनकर स्टेज पर पहुंचीं अवॉर्ड लेने

एमा स्टोन ने चौथी बार ऑस्कर अपने नाम किया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Oscar Award 2024

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 11 मार्च 2024 (10:24 IST)
oscars 2024: 96वां अकादमी अवॉर्ड्स लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुआ। ऑस्कर 2024 में हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर और पुअर थिंग्स का दबदबा रहा। फिल्म ओपेनहाइमर ने 7 ऑस्कर अपने नाम किए। फिल्म पुअर थिंग्स को 4 कैटेगरी में ऑस्कर मिला। 
 
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किलियन मर्फी ने फिल्म ओपनेहाइमर के लिए जीता। वहीं एमा स्टोन ने फिल्म पुअर थिंग्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। किलियन मर्फी के करियर का यह पहला ऑस्कर है और एमा स्टोन ने चौथी बार ऑस्कर अपने नाम किया है। 
 
ऑस्कर अवॉर्ड पाकर एमा स्टोन काफी इमोशनल हो गई थीं। अवॉर्ड लेने के लिए मंच तक पहुंचते पहुंचे एमा की आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने पुअर थिंग्स की स्टार कास्ट और फैमिली को धन्यवाद किया। लेकिन इस दौरान एमा स्टोन वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं।
 
स्टेज पर पहुंचकर एमा स्टोन ने अपनी फटी हुई ड्रेस को दिखाया। एक्ट्रेस ने कहा, मेरी ड्रेस फट गई है। शायद यहां आने या फिर रायन गोसलिंग संग डांस करने के दौरान यह हुआ है। लेकिन मैं इस अवॉर्ड को पाकर बेहद खुश हूं। अपनी पूरी स्पीच के दौरान एमा की आंखों से आंसू बहते रहे। 
 
बता दें कि एमा स्टोन को 10 साल बाद बेस्ट एक्ट्रेस का दूसरा ऑस्कर जीता है। इससे पहले उन्हें साल 2014 में फिल्म बर्डमैन ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। एमा स्टोन ला ला लैंड और द फेवरेट के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर भी अपने नाम कर चुकी हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Oscars 2024 : ओपेनहाइमर का बजा डंका, जीते 7 कैटेगरी में अवॉर्ड, देखिए लिस्ट