Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केबीसी के इतिहास में पहली बार लाइफ लाइन होने के बावजूद कंटेस्टेंट ने शो किया क्विट, अमिताभ बोले- ऐसा उदाहरण नहीं देखा

हमें फॉलो करें केबीसी के इतिहास में पहली बार लाइफ लाइन होने के बावजूद कंटेस्टेंट ने शो किया क्विट, अमिताभ बोले- ऐसा उदाहरण नहीं देखा

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (11:39 IST)
'कौन बनेगा करोड़पति' सालों से टीवी का पसंदीदा रियलिटी शो बना हुआ है। इस क्विज शो से कई लोग अपने ज्ञान के दम पर लाखों की धनराशि लेकर गए हैं। इन दिनों अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' होस्ट करते नजर आ रहे हैं। केबीसी सीजन 16 में कुछ ऐसा हुआ है जो पिछले 24 सालों में कभी नहीं हुआ था।
 
दरअसल, एक कंटेस्टेंट ने़ दूसरे कंटेस्टेंट को मौका देने के लिए शो बीच में ही क्विट करने का फैसला किया, जिससे अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। मेकर्स ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में कोलकाता के डॉक्टर नीरज सक्सेना हॉटसीट पर नजर आ रहे हैं। 
नीरज सक्सेना जेएसआई यूनिवर्सिटी के पीआरओ चांसलर हैं। वह पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ भी काम कर चुके हैं। ये सभी बातें उन्होंने अमिताभ बच्चन को सुनाई, जिससे वह दंग रह गए। डॉक्टर नीरज ने गेम शुरू होने के बाद पहला पड़ाव पार कर लिया। 
 
नीरज सक्सेना काफी अच्छा खेल रहे थे और 6 लाख 40 हजार रुपए की धनराशि जीत चुके थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा, सर एक निवेदन है, मैं इस पायदान पर क्विट करना चाहूंगा। मैं चाहता हूं कि बाकी जो बचे हुए हैं, उनको मौका मिले। यहां सब हमसे छोटे हैं। जो प्राप्त है वो पर्याप्त है। 
 
कंटेस्टेंट की बात सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान हो जाते हैं। वह कहते हैं, सर हमने पहले कभी ये उदाहरण देखा नहीं। ये आपकी महानता और बड़ा दिल है और हमने आपसे बहुत कुछ सीखा है। हम अपनी जनता को बताना चाहते हैं कि ये पहला अवसर है इस पूरे खेल के दौरान, 20 से ज्यादा वर्षों से ये चल रहा है। किसी कंटेस्टेंट ने अपने साथियों के लिए ये गेम क्विट किया हो। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉरेंस बिश्नोई के आगे नहीं झुकेंगे सलमान खान, पिता सलीम खान बोले- नहीं मांगेगा माफी