Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कावेरी कपूर की पहली फिल्म बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी का ट्रेलर रिलीज, इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक

Advertiesment
हमें फॉलो करें कावेरी कपूर की पहली फिल्म बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी का ट्रेलर रिलीज, इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (14:56 IST)
फिल्ममेकर शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित, यह फिल्म एक प्यारी सी रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें नवागंतुक के साथ वर्धान पुरी अभिनय करेंगे। 
 
फिल्म का पहला लुक कुछ दिन पहले जारी किया गया था, उसके बाद फिल्म का पहला गाना हूर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। खासतौर पर वो गाना जिसमें कावेरी और वर्धन की क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिली।
 
वहीं अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें हम पूरी तरह से देख सकते हैं कि कावेरी को बॉलीवुड की ताजगी के रूप में क्यों देखा जा रहा है जिसकी बॉलीवुड को जरूरत है। वह बी-टाउन में किसी अन्य नवोदित कलाकार की तरह मासूमियत दिखाती हैं। 
 
webdunia
फिल्म में कावेरी ने बॉबी का किरदार निभाया है, जो ऋषि (वर्धन पुरी) से मिलती है और यह जोड़ी आपस में जुड़ जाती है। वे दोस्ती का एक मजबूत बंधन बनाते हैं, जो अंततः और अधिक विकसित होता है, लेकिन जल्द ही अलगाव की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। और कावेरी, बॉबी के रूप में सभी सही सवालों के जवाब पूछती है कि कैसे प्यार हवा में सांस लेने जितना संतोषजनक हो सकता है, लेकिन फिर भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
 
बॉबी के रूप में कावेरी की मासूमियत ट्रेलर का मुख्य आकर्षण है (यह संयोगवश है कि यह कावेरी का बी-टाउन डेब्यू है)। और यही कारण है कि वर्धन के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है। दोनों एक-दूसरे की खूबसूरती से तारीफ करते हैं और निश्चित रूप से पहले दोस्त और फिर प्रेमी के रूप में उनके बीच अच्छी केमिस्ट्री है। 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' 11 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाबीजी घर पर हैं ने जीता आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स में बेस्ट कॉमेडी शो का खिताब