Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

KGF Chapter 2 : कब होगी रिलीज? क्या ओटीटी पर दिखाई जाएगी?

Advertiesment
हमें फॉलो करें KGF Chapter 2 : कब होगी रिलीज? क्या ओटीटी पर दिखाई जाएगी?
, गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (07:02 IST)
कोरोना वायरस को लोग इसलिए भी बुरा कह रहे हैं क्योंकि जिन फिल्मों का वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनकी रिलीज लगातार बढ़ती जा रही है। जिन प्रोड्यसूर्स के सब्र का बांध टूट गया है उन्होंने तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को रिलीज कर दिया है, लेकिन दूसरी ओर 'सूर्यवंशी', '83' और 'केजीए चैप्टर 2' जैसी फिल्मों के निर्माता अब तक इस बात पर चट्टान की भांति अडिग हैं कि वे अपनी फिल्म को थिएटर्स में ही रिलीज करेंगे। 
 
केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट कई बार अनाउंस हुई और कई बार रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया। इसी बीच चर्चा होने लगी कि इस मूवी को भी ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है। 
 
इस बारे में फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह बात बिलकुल भी सही नहीं है। कन्नड़ सुपरस्टार यश कभी भी यह काम नहीं करेंगे। वे जानते हैं कि उनकी इस फिल्म को लेकर कितना क्रेज है। साथ ही इस मूवी को देखना का मजा बड़े परदे पर ही है। इसलिए वे परिस्थितियां सामान्य होने का इंतजार करेंगे, चाहे कितना भी रूकना पड़े। 
 
ओटीटी प्लेटफॉर्म तो केजीएफ चैप्टर 2 को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए अरबों रुपये का ऑफर दे रहे हैं। आज तक इतना बड़ा ऑफर किसी फिल्म को नहीं मिला है, लेकिन केजीएफ चैप्टर 2 के प्रोड्यूसर्स और हीरो यश इस जाल में नहीं फंसे हैं। 
 
अब फिल्म देखने के लिए कितना लंबा इंतजार करना पड़ेगा, यह कहा नहीं जा सकता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिग बॉस ओटीटी : अक्षरा सिंह बनीं पहली लेडी बॉस और प्रतीक सहजपाल बॉस मैन ऑफ द हाउस