Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुझे लगा कि वे मेरा बलात्कार करेंगे: किम करदाशियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें किम करदाशियां
रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां अक्टूबर 2016 को पेरिस में हुए पेरिस फैशन वीक में हुए हादसे से अब तक उबर नहीं पाईं और रह-रह कर उन्हें बातें याद आती रहती हैं। हाल ही में उस घटना के बारे में 'कीपिंग अप विद द करदाशियां' नामक शो में उन्होंने बताया। किम का कहना है कि कुछ लोगों का समूह पूरी ट्रिप के दौरान हमारा पीछा कर रहा था। जब मास्क पहने व्यक्ति ने किम की ओर बंदूक तानी तो किम को लगा उनका बलात्कार किया जाएगा और हत्या कर दी जाएगी। किम कहती हैं 'मैंने पहले बंदूक की ओर देखा, फिर सीढ़ियां को देखा। अचानक उस आदमी ने मेरे मुंह पर टेप चिपका दिया ताकि मैं चीख नहीं सकूं।'  
हम बेड के सामने थे... अगले पेज पर
 

किम कहती हैं 'उसने मेरी टांगों को पकड़ अपनी ओर खींचा। हम बेड के सामने थे। मैंने अंदर कुछ नहीं पहना था। मुझे ऐसा लगा कि यही वो क्षण है जब वे मेरा रेप करेंगे। मैंने अपने आपको मानसिक रूप से इस बात के लिए तैयार भी कर लिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसने मेरी टांगों को जकड़ कर बंदूक तान दी। मैं जानती थीं कि यही वो क्षण है जब वे मेरे सिर में गोली मार देंगे। 
बाथरूम में पटका और... अगले पेज पर
webdunia

मुश्किल की उस घड़ी में किम प्रार्थना कर रही थी कि कोर्टनी जब मेरा मृत शरीर देखेगी तो सामान्य रहेगी। लुटेरों ने किम को बाथरूम में पटका और मिलियन डॉलर्स की ज्वैलरी ले उड़े जिसमें 20 केरेट की डायमंड रिंग शामिल है जिसकी कीमत लगभग  साढ़े चार मिलियन डॉलर है। पुलिस ने इस घटना के बाद 17 संदेहास्पदों को पकड़ा और जनवरी में उनसे पूछताछ की गई। 
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान-आमिर-शाहरुख-अक्षय... तैयार हो जाइए इनके धांसू कैमियो देखने के लिए