Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस वजह से मेट गाला 2019 में 4 घंटे तक खड़ी रहीं किम कर्दाशियां, वॉशरूम तक नहीं जा पाईं

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस वजह से मेट गाला 2019 में 4 घंटे तक खड़ी रहीं किम कर्दाशियां, वॉशरूम तक नहीं जा पाईं
हाल ही में न्यूयॉर्क में मेट गाला 2019 का आयोजन बहुत ही शानदार रूप से हुआ था। इस खास मौके पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। मेट गाला के पिंक कार्पेट पर इन अभिनेत्रियों ने अपने अजीबो-गरीब फैशन स्टाइल से दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इवेंट में जिन अभिनेत्रियों की ड्रेस सबसे ज्यादा चर्चा में रही उनमें किम कर्दाशियां, केटी पेरी और प्रियंका चोपड़ा शामिल थीं।
किम की ड्रेस को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया गया क्योंकि ये उनके फिगर पर खूब फब रही थी। किम की ड्रेस देखने में भले ही कितनी खूबसूरत थी लेकिन इस ड्रेस को पहनना कितना मुश्क‍िल था ये देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है। किम कर्दाशियां की ड्रेस न्यूड कलर की थी। ऐसे में किम ने परफेक्ट फिगर दिखाने के लिए शरीर से कसी हुई ड्रेस पहनी थी। यही वजह थी कि इस खूबसूरत ड्रेस को पहनने के बाद किम का उठना और बैठना मुश्किल हो गया था।
रिपोर्ट की माने तो किम की स्क‍िन टाइट ड्रेस को कमर से सबसे ज्यादा टाइट किया गया था। ऐसा उनके फिगर को आकर्षक करने के लिए किया गया था। जब ये स्टनिंग लुक देने वाली ड्रेस किम ने पहनी तो उनके लिए चलना, बोलना तो आसान था, लेकिन बैठना पॉसिबल नहीं था।
मेट गाला 2019 के बिहाइंड द सीन वीडियो में किम ने इस बात को खुद कहा था कि 'मुझे गुड लक विश करिए सभी, मैं अगले चार घंटे तक वॉशरूम तक नहीं जा सकती हूं। मेट गाला कार्पेट वॉक के बाद देर रात पार्टी हुई जिसमे सभी सितारें नजर आए थे। लेकिन सबकी नजरें जिसमें किम कर्दाशियां पर ही थी। मेट गाला ऑफ्टर पार्टी में किम कर्दाशियां ने ब्लू मिनी ड्रेस पहनी हुई थी। ड्रेस में सिल्वर वर्क किया गया था। इस ड्रेस के साथ मैचिंग बूट्स भी पहने हुए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेल्फी लेने के बहाने स्वरा भास्कर के पास आया फैन, बोला- आएगा तो मोदी ही