Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 18 April 2025
webdunia

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहे उम्मीद से कम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan box office collection
, शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (12:08 IST)
  • किसी का भाई किसी की जान का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन रहा फीका
  • कलेक्शन रहे उम्मीद से बहुत कम
  • शनिवार और रविवार को कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद 
Kisi ka bhai kisi ki jaan box office collection: सलमान खान की फिल्म यदि ईद पर रिलीज होती है तो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद कई गुना बढ़ जाती हैं। अभी तक सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग लेती आई हैं, लेकिन इस ईद पर रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' की ओपनिंग ऐसी नहीं रही जो सलमान खान के स्टारडम के अनुरूप हो। 
 
21 अप्रैल को रिलीज हुई 'किसी का भाई किसी की जान' की ओपनिंग सुबह के शो से कमजोर रही। आमतौर पर सलमान की फिल्म का पहले शो में ही हाउसफुल का बोर्ड नजर आता है, लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' के पहले शो में अधिकांश सिनेमाघर आधे से ज्यादा खाली पड़े थे जो हैरान कर देने वाली बात थी। 

 
किसी का भाई किसी की जान का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.81 करोड़ रुपये रहा जो उम्मीद से बहुत कम है। यदि सलमान जैसा सितारा फिल्म में मौजूद है तो पहले दिन का कलेक्शन कम से कम 30 करोड़ के आसपास होना था। 
 
किसी का भाई किसी की जान को बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स में ज्यादा दर्शक नहीं मिले। सिंगल स्क्रीन में जरूर फिल्म अच्छी रही, लेकिन यहां भी उम्मीद से दर्शक कम रहे। 
 
शनिवार को ईद है और रविवार को भी छुट्टी है जिससे फिल्म को फायदा मिलना निश्चित है। दो दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 'मंडे टेस्ट' फिल्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। 

ईद के मौके पर रिलीज सलमान की फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन 
  • 2010 : दबंग : 14.50 करोड़ रुपये
  • 2011: बॉडीगार्ड : 21.60 करोड़ रुपये
  • 2012: एक था टाइगर : 32.93 करोड़ रुपये
  • 2014: किक : 26.40 करोड़ रुपये
  • 2015: बजरंगी भाईजान : 27.25 करोड़ रुपये
  • 2016: सुल्तान : 36.54 करोड़ रुपये
  • 2017: ट्यूबलाइट : 21.15 करोड़ रुपये
  • 2018: रेस 3 : 29.17 करोड़ रुपये
  • 2019: भारत : 42.30 करोड़ रुपये
  • 2023: किसी का भाई किसी की जान : 15.81 करोड़ रुपये
 
जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का सवाल है तो यह मिक्स है, हालांकि ज्यादातर दर्शकों को यह पसंद आ रही है। फिल्म समीक्षकों में ज्यादातर ने इसे नापसंद किया है। 
 
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, पलक तिवारी, शहनाज़ गिल, सतीश कौशिक, विजेंदर सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इसे सलमा खान ने प्रोड्यूस किया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 24 साल की भोजपुरी एक्ट्रेस गिरफ्तार