Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहा का फोटो वायरल होने पर क्यों रो पड़ी थीं आलिया भट्ट? 'कॉफी विद करण 8' में बताई वजह

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहा का फोटो वायरल होने पर क्यों रो पड़ी थीं आलिया भट्ट? 'कॉफी विद करण 8' में बताई वजह

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (12:40 IST)
Koffee With Karan 8: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और उनकी भाभी करीना कपूर खान ने हाल ही में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' में शिरकत की। शो में आलिया और करीना ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकार बात की। साथ ही दोनों ने अपने बच्चों को लेकर भी बात की।
 
आलिया ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब उनकी बेटी राहा का फोटो वायरल हो गया था तब उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। शो में करण ने आलिया से पूछा कि जब राहा का फोटो पब्लिक में वायरल हो गया था तो वो उदास क्यों हो गई थीं। 
 
आलिया ने कहा, उस समय वह कश्मीर में शूटिंग कर रही थीं। ये शेड्यूल उनके लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि राहा के जन्म के बाद वह पहली बार शूटिंग पर लौटी थीं। आपके शरीर को वापसी करने में बहुत समय लगता है। मैं रात को नहीं सो पा रही थी, मैं राहा को फीड करवा रही थी और शूट्स के बीच भाग रही थी।
 
आलिया ने कहा, मुझे याद है मैंने उस समय रणबीर को कॉल किया कि मेरे लिए ये बहुत मुश्किल हो रहा है। जिसके बाद रणबीर ने अपना काम थोड़ा पुश किया और कहा- परेशान ना हो। मैं राहा को लेने आ रहा हूं। मैं अपना काम आगे बढ़ाता हूं वो ठीक होगी।
 
एक्ट्रेस ने कहा, ये पहली बार था जब मैं अपनी बेटी से अलग हो रह थी। उस समय मैं गिल्ट और एंग्जाइटी में थीं। अपराध बोध की भावना जारी रही और डेढ़ दिन बाद जब मैं वापस गई, तो मैंने एक तस्वीर देखी, जिसमें राहा के चेहरे का दूसरा हिस्सा दिखाई दे रहा था और मैं टूट गई। 
 
आलिया ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हमें अपने बच्ची पर गर्व है, लेकिन यह वैसा ही है जैसे बहुत सारी भावनाएं एक साथ जमा हो गई हों और मैं अपने प्रियजनों के लिए इतना पजेसिव हूं कि मुझे ऐसा लगा, 'हे भगवान! मैं वह बातचीत नहीं चाहती।' लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मैं उस समय बहुत थकी हुई और हैरान थी।
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैंने और रणबीर ने फैसला किया है कि दुनिया को राहा से अभी नहीं मिलने देंगे। क्योंकि वह बहुत छोटी है। मैं नहीं चाहती कि वह इंस्टाग्राम पर एक कंटेंट का हिस्सा बने।
 
आलिया ने अपनी बेटी राहा के साथ अपनी पसंदीदा चीज़ का भी खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि जब आसपास कोई नहीं होता है, तो वह अपनी बच्ची को गोद में लेकर बैठती हैं और उससे बात करती हैं। जब भी वह अपनी बच्ची से पूछती हैं कि वह कहां हैं, तो वह प्यार से उनकी ओर इशारा करती है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक्टर बनने से पहले वीजे थे आदित्य रॉय कपूर, बचपन में बनना चाहते थे क्रिकेटर