Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'एनिमल' का नया गाना 'पापा मेरी जान' रिलीज, रणबीर-अनिल की दिखी इमोशनल बॉन्डिंग

हमें फॉलो करें 'एनिमल' का नया गाना 'पापा मेरी जान' रिलीज, रणबीर-अनिल की दिखी इमोशनल बॉन्डिंग

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 15 नवंबर 2023 (15:28 IST)
Papa Meri Jaan Song: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने बीते दिनों रिलीज हुए थे, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं।
 
फिल्म का नया गाना 'पापा मेरी जान' भी हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। गाने में पापा अनिल और बेटे रणबीर के बीच का प्यार देखने को मिल रहा है। एनिमल का यह नया गाना रणबीर के किरदार और अनिल कपूर द्वारा निभाए गए उनके पिता-बेटे के बीच के खूबसूरत रिश्ते की एक झलक को पेश करता है। 
 
गाने की शुरुआत रणबीर कपूर के बचपन से होती है। पूरे गाने में अनिल कपूर और रणबीर कपूर के बीच की केमेस्ट्री को दिखाया गया है। गाने में दिखाया गया है कि कैसे बचपन से रणबीर का पिता के साथ बॉन्ड ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं रहा। वह पिता के प्यार के लिए तरसता रहा है। बड़े होने तक भी अपनी जिंदगी के अहम मोमेंट्स के दौरान उसके पिता साथ नहीं थे।
 
इस गाने को सोनू निगम ने गाया है। लिरिक्स राज शेखर ने लिखे हैं। वहीं म्यूजिक डायरेक्टर हर्षवर्द्धन रामेश्वर हैं। यह गाना आपको इमोशनल कर देगा। हिंदी के अलावा 'पापा मेरी जान' को तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया है। 
 
फिल्म 'एनिमल' गैंगस्टर्स की दुनिया पर बेस्ड है। इस फिल्म में रणबीर कपूर खूंखार गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर अाने वाले है। 'एनिमल' हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में 1 दिसंबर को रिलीज होगी। एनिमल भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी की सिने1 स्टूडियोज़ और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कपिल शर्मा लेकर आ रहे नया कॉमेडी शो, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा स्ट्रीम