Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

#NoBra कैंपन के कारण सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हुई थी ये पॉप स्टार, अब घर में मिली लाश

हमें फॉलो करें #NoBra कैंपन के कारण सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हुई थी ये पॉप स्टार, अब घर में मिली लाश
, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (15:58 IST)
#NoBra कैंपेन शुरू करने वाली इंटरनेशनल पॉप स्‍टार सुली अपने घर में मृत पाई गई हैं। सोमवार को दक्षिण कोरिया में सुली के घर में उनकी लाश को बरामद किया गया। सुली की लाश के पास एक नोट भी मिला है लेकिन स्‍थानीय पुलिस ने इसमें क्‍या लिखा है, इस बात का खुलासा नहीं किया है।
 


सुली ने मात्र 25 साल की उम्र में #NoBra कपैंन शुरू कर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थी।  उनके मुहिम के बाद दुनिया भर की महिलाओं ने बिना ब्रा के कपड़े पहनकर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया। एक ओर जहां कई लोगों ने सुली के इस कैंपन की तारिफ की, तो दूसरी ओर बहुत से लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। जिसकी वजह से सुली कुछ समय से डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। ऐसे में उनकी मौत को सोशल मीडिया की ट्रोलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।
 


सुली के मैनेजर का कहना है कि वह सुबह से ही उनसे बात करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। इसी के बाद उसने घर जाकर सुली से मिलने की कोशिश की, जहां उसे मृत पाया।
 


सियोल की पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने यह भी साफ कर दिया है कि सुली के घर के सीसीटीवी कैमरे में किसी के भी आने या अंदर घुसने की कोई फुटेज नहीं है।
(Photo: Instagram)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

....जब स्‍टेज पर आलिया भट्ट के मुंह से निकला अश्‍लील शब्‍द, करण जौहर बोले- ‘क्या मैंने तुम्हें यही परवरिश दी है’