Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं कुब्रा सैत, अकेले जाकर करवाया था अबॉर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं कुब्रा सैत, अकेले जाकर करवाया था अबॉर्शन

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 4 मार्च 2025 (13:12 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कुब्रा सैन अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कुब्रा एक्ट्रेस के साथ ही होस्ट और लेखिका भी हैं। कुब्रा ने एक किताब 'ओपन बुक' भी लिखी है। इस किताब में कुब्रा ने अपने बारे में कई खुलासे किए हैं। कुब्रा ने बताया था कि 2013 में एक वन नाइट स्टैंड के बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थीं। 
 
कुब्रा सैत को छुपकर अबॉर्शन भी कराना पड़ा था। अब सालों बाद कुब्रा ने उस समय को याद किया है जब उन्हें अबॉर्शन से होकर गुजरना पह़ा था। बॉलीवुड बबल संग बात करते हुए कुब्रा सैत ने कहा, मुझे लगता है कि जब मैं अबॉर्शन से गुज़री, तो मुझे नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी मजबूत थी।
 
webdunia
कुब्रा ने कहा, मैं बहुत कमजोर थी उसके लिए। साथ ही मुझमें यह कहने की ताकत नहीं थी कि, अगर हम यह नहीं करेंगे तो हम इसके साथ रह लेंगे। मैं उस वक्त बहुत कमजोर महसूर कर रही थी। मैं खोखला महसूस कर रही थी। मुझे लगा कि मैं इसके लायक बिल्कुल नहीं हूं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, लेकिन बहुत बाद में जो सामने आया… वह ताकत थी कि आपने अपने लिए एक निर्णय लिया और आपने जो किया आप अपने विचारों पर खड़ी रहीं, आपने रूढ़िवादी प्रतिमानों को तोड़ा, आपने सामाजिक मानदंडों को तोड़ा और किसी को भी इसके बारे में पता नहीं चला। किसी को भी इसके बारे में पता नहीं था, मैं खुद गई और अबॉर्शन से गुज़री, मैंने किसी को नहीं बताया।
 
अबॉर्शन के बाद झेली तकलीफें
कुब्रा ने बताया कि अबॉर्शन के बाद उन्हें काफी दिक्कतें हुई थीं। उन्होंने कहा, 5-6 साल बाद मुझे बहुत ब्लीडिंग हो रही थी जब मैं एक ट्रैवल शो के लिए शूट कर रही थीं। मुझे बहुत गर्मी लग रही थी, मैं बहुत बीमार हो रही थी, बहुत क्रैंकी थी। मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने डायरेक्टर को बता सकती थी। उर्मी डायरेक्ट कर रही थीं लेकिन मैंने उन्हें एक बार नहीं बताया। मुझे लगा कि कोई नहीं समझेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेक्सकर्मियों पर बनी फिल्म ने 5 ऑस्कर जीते: ऑस्कर जीतने वाली पहली 18+ रेटेड फिल्म 'अनोरा' की अनोखी कहानी