Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रश्मिका मंदाना पर लगा कन्नड़ भाषा का अपमान करने का आरोप, कांग्रेस विधायक बोले- सबक सिखाना पड़ेगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें रश्मिका मंदाना पर लगा कन्नड़ भाषा का अपमान करने का आरोप, कांग्रेस विधायक बोले- सबक सिखाना पड़ेगा

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 4 मार्च 2025 (11:51 IST)
रश्मिका मंदाना साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। रश्मिका इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'छावा' की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच रश्मिका मंदाना पर कन्नड़ भाषा की उपेक्षा करने का आरोप लगा है। 
 
कांग्रेस विधायक रवि कुमार गौड़ा ने रश्मिका मंदाना द्वारा कन्नड़ सिनेमा और संस्कृति के प्रति कथित उपेक्षा पर असंतोष व्यक्त किया है। विधायक का कहना है कि एक्ट्रेस ने बेंगलुरु में होने जा रहे फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने का इन्विटेशन कथित तौर पर ठुकराने और खुद को हैदराबाद का बताया है। 

webdunia
रवि कुमार गौड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कर्नाटक में कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मिका मंदाना ने पिछले साल जब हमने उन्हें आमंत्रित किया था, तो उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव में आने से इनकार कर दिया था।
 
उन्होंने कहा, एक्ट्रेस ने कहा था कि मेरा घर हैदराबाद में है, मुझे नहीं पता कि कर्नाटक कहां है और मेरे पास समय नहीं है। मैं नहीं आ सकती। हमारे एक विधायक मित्र ने उन्हें आमंत्रित करने के लिए 10-12 बार उनके घर का दौरा किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और यहां तक कि कन्नड़ भाषा को भी अनदेखा कर दिया, जबकि वे यहां की इंडस्ट्री में पली-बढ़ी हैं। क्या हमें उन्हें सबक नहीं सिखाना चाहिए?
 
खबरों के अनुसार रश्मिका पर लगे इन आरोपों पर उनके करीबी सूत्रों ने कहा, एक्ट्रेस पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने ने बेंगलुरु फिल्म महोत्सव में भाग लेने से इनकार कर दिया है। साथ ही फेस्टिवल और राज्य के बारे में अपमानजनक बयान दिए हैं, जो कि सभी रिपोर्ट्स झूठी हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। रश्मिका मंदाना के नाम से दिए गए बयान और यह पूरी कहानी कि 'किसी ने एक्ट्रेस से संपर्क किया और उन्होंने बेंगलुरु फिल्म महोत्सव में शामिल होने से इनकार कर दिया', पूरी तरह से गलत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

होली स्पेशल : भारत के इस राज्य में मनाया जाता है होला मोहल्ला, जानिए 2025 में कब और कैसे मनेगा ये अनोखा त्योहार