Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्शन से भरा फिल्म किल का ट्रेलर रिलीज, खून-खराबा देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक्शन से भरा फिल्म किल का ट्रेलर रिलीज, खून-खराबा देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 13 जून 2024 (16:09 IST)
Movie Kill Trailer: धर्मा प्रोडेक्शन के बैनर तले बनीं करण जौहर की फिल्म किल का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में जबरदस्त खून खराबा देखने को मिलने वाला है। 
 
'किल' के ट्रेलर की शुरुआत लक्ष्य नाम के सैनिक से होती है, जो ट्रेन में अपनी गर्लफ्रेंड तान्या मानिकतला को प्रपोज करता है। हालांकि, उनका ये रोमांटिक सफर कुछ ही देर में एक बुरे सपने में बदल जाता है, क्योंकि ट्रेन में गुंडों की एक टोली आ जाती है और तान्या के किरदार को बंदी बना लेती है। 
 
इसके बाद शुरू होता है खूनी खेल। लक्ष्य, अचानक रक्षक से राक्षस बन जाता है। इसके बाद एक-एक कर वो गुंडों को ढूंढ- ढूंढ कर मारता है। कुछ ही देर में चलती ट्रेन लाशों से भर जाती है। उनकी क्रूरता देखकर फिल्म का विलेन भी कहने को मजबूर हो ता है, 'ऐसे कौन मारता है?'
 
धर्मा प्रोडक्शंस और गुनीत मोंगा की सिख्या एंटरटेनमेंट ने 'किल' का प्रोडक्शन किया है। वहीं, निखिल नागेश भट्ट ने फिल्म को निर्देशित किया है। 'किल' में टीवी पर्सनैलिटी और कोरियोग्राफर राघव जुयाल भी शामिल हैं, उन्होंने मेन विलेन का किरदार निभाया है। 'किल' 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सस्पेंस से भरा औरों में कहां दम था का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक बार फिर दिखी अजय देवगन-तब्बू की रोमांटिक केमिस्ट्री