Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिगरेट के फॉइल पर लिखा गया था 'ऐ मेरे वतन के लोगों', लता मंगेशकर ने मना कर दिया था गाने से

हमें फॉलो करें सिगरेट के फॉइल पर लिखा गया था 'ऐ मेरे वतन के लोगों', लता मंगेशकर ने मना कर दिया था गाने से
, सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (16:14 IST)
स्वर कोकिला लता मंगेश्कर का गाया गाना 'ऐ मेरे वतन के लोगों' जब भी सुनाई देता है तब श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। बताया जाता है कि इस गाने को अपनी आवाज देने के लिए लता मंगेशकर ने मना कर दिया था. लेकिन जब उन्होंने इस गाने को पहली बार सुना तो वो रोने लगी थीं। 

 
कवि प्रदीप ने 'ऐ मेरे वतन के लोगों' की रचना की है। कवि प्रदीप के दिमाग में इस गाने के बोल तब आए जब वह मुंबई माहीम बीच पर टहल रहे थे। उस वक्त उनके पास ना पेन था और ना ही कागज। ऐसे में उन्होंने पास से गुजर रहे अजनबी से पेन मांगा और सिगरेट के एल्यूमिनियम फॉयल पर गाने को लिखा।
 
कवि प्रदीप इस गाने को लता मंगेशकर से ही गवाना चाहते थे। किसी बात को लेकर लता मंगेशकर और कवि प्रदीप के बीच मतभेद हो गया था, इसके बाद लता ने इस गाने को गाने से इनकार कर दिया। काफी समय के बाद कवि प्रदीप ने लता दीदी को मनवाया और इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी। 
 
webdunia
बताया जाता है कि लता ने उस वक्त एक शर्त रखी थी उनका कहना था कि जब भी इस गाने का रिहर्सल होगा तो उन्हें वहां पर मौजूद रहना होगा। कवि प्रदीप गायिका की इस बात को तुरंत मान गए थे।
 
लता जी ने जब इस गाने को नेशनल स्टेडियम में प्रधानमंत्री नेहरू के सामने गाया तो उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। लता जी की आवाज में इस गाने को सुनने के बाद नेहरू जी गायिका से बात करना चाहते थे। इस पर लता मंगेशकर काफी घबरा गई थीं, क्योंकि उन्हें लगा था कि उनसे कोई गलती हो गई है। लेकिन जब वह पंडित जी से मिली तो उनकी आंखों में आंसू थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

माही गिल ने रखा राजनीति में कदम, थामा बीजेपी का दामन