Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रितिक-टाइगर की फिल्म वॉर ने 6 सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर किया 317.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें रितिक-टाइगर की फिल्म वॉर ने 6 सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर किया 317.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन
, शनिवार, 16 नवंबर 2019 (12:44 IST)
रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'वॉर' इस वर्ष सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म है। इस फिल्म के रिकॉर्ड को अब केवल 'दबंग 3' ही चुनौती दे सकती है। 
 
हालांकि यह दबंग 3 के लिए भी 'वॉर' से आगे निकलना आसान बात नहीं है, लेकिन अन्य फिल्मों में यह दमखम नजर नहीं आ रहा है। 
 
वॉर ने 6 सप्ताह में 317.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 303.10 करोड़ रुपये और तमिल-तेलुगु वर्जन ने 14.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
फिल्म का हर सप्ताह कलेक्शन इस प्रकार रहा: 
पहला सप्ताह : 238.35 करोड़ रुपये [9 ‍दिन]
दूसरा सप्ताह : 49.65 करोड़ रुपये
तीसरा सप्ताह : 21.35 करोड़ रुपये
चौथा सप्ताह : 5.32 करोड़ रुपये
पांचवां सप्ताह : 2.34 करोड़ रुपये
छठा सप्ताह : 76 लाख रुपये 
 
फिल्म अब लगभग सिनेमाघरों से बाहर हो चुकी है और फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 318 करोड़ रुपये के आसपास सिमट जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इसे ब्लॉकबस्टर करार दिया चुका है। 
 
फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के करियर की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म अब 'वॉर' बन गई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमिताभ बच्चन ने शेयर की अभिषेक-श्वेता की बचपन की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल