Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तीसरी बार मां बनने से पहले लीजा हेडन ने खरीदा नया घर, शेयर की इंटीरियर्स की खूबसूरत तस्वीरें

Advertiesment
हमें फॉलो करें तीसरी बार मां बनने से पहले लीजा हेडन ने खरीदा नया घर, शेयर की इंटीरियर्स की खूबसूरत तस्वीरें
, शनिवार, 20 मार्च 2021 (16:04 IST)
एक्ट्रेस लीजा हेडन जल्द ही तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इन दिनों वह प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। लीजा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। इसी बीच अपनी डिलीवरी से पहले लिजा ने अपने बेबी का स्वागत नए घर में करने का फैसला किया है।

 
लीजा ने एक नया घर खरीदा है जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। लीजा ने अपने नए घर के हर कोने की झलक शेयर करते हुए इसके इंटीरियर्स दिखाए हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि इस घर को बनाने के लिए उन्होंने कहां से आ‍इडिया इकट्ठे किए। 
 
इन तस्वीरों को शेयर कर लीजा ने लिखा- 'नए घर का निरीक्षण...घर तैयार करना एक सफर जैसा है...काफी समय तक कई आईड‍ियाज, वाइब्स, मैगजीन्स और इंस्टा अकाउंट्स में अपनी पसंद को मैंने ढूंढा। खैर, मुझे लगता है कि अब हम उस स्टाइल/एहसास के करीब आ रहे हैं जो कि बहुत समय तक चलेगा।'
 
तस्वीरों में लीजा के घर के इंटीरियर्स काफी खूबसरत दिखाई दे रहे हैं। सभी कोनों में लीजा ने व्हाइट इफेक्ट रखा है। लाइट शेड, मार्बल डेकोरेशन, व्हाइट फर्नीचर, मिरर, किचन, लैंप समेत घर के लगभग सभी कोने इस इफ़ेक्ट में दिखाई दे रहे हैं।  लीजा के बेडशीट्स और पिलो कवर भी व्हाइट शेड में हैं। 
 
बता दें लीजा 34 साल की उम्र में तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। लीजा ने साल 2016 में व्यवसायी डीनो लालवानी से शादी रचाई थी। वो दो बच्चों की मां हैं और बेहद खुश हैं। लीजा की तीसरी डिलीवरी जून में होनी है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौनी रॉय बोलीं- स्कूल में पढ़ाई जाए भागवत गीता, ये है जिंदगी का सार