Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 4 April 2025
webdunia

'ए थर्सडे' से नेहा धूपिया का लुक आया सामने, निभाएंगी पुलिस ऑफिसर की भूमिका

Advertiesment
हमें फॉलो करें Neha Dhupia
, शनिवार, 20 मार्च 2021 (14:16 IST)
आरएसवीपी मूवीज ने ब्लू मंकी फिल्म्स के साथ अपनी आगामी डायरेक्ट-टू-डिजिटल थ्रिलर 'ए थर्सडे' से नेहा धूपिया का लुक रिलीज कर दिया है। बेहजाद खंबाटा द्वारा निर्देशित और लिखित, यह फिल्म गुरुवार को होने वाली अकल्पनीय घटनाओं पर आधारित है।

 
आरएसवीपी मूवीज ने अपने सोशल मीडिया पर नेहा का लुक साझा करते हुए लिखा, 'शहर में एक नई कॉप आई है, चलिए इंवेस्टिगेशन शुरू करते हैं।'
 
इस फिल्म में नेहा धूपिया एसीपी अल्वारेज नामक एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं, जहां वह पैंट, शर्ट और ब्लेजर में अपने किरदार के लिए एकदम परफ़ेक्ट दिख रही हैं जिसे नेहा ने रॉल की हुई स्लीव्स, एविएटर्स और ऊपर बंधे बालो के साथ अपना यह लुक पूरा किया है।

 
फिल्म में एक बुद्धिमान प्ले स्कूल टीचर, नैना जायसवाल की कहानी दिखाई गई है जो यामी गौतम द्वारा अभिनीत है और वह 16 बच्चों को बंधक बना लेती हैह। पहली बार यामी को एक ग्रे किरदार में दिखाते हुए, नेहा फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई देंगी।
 
ए थर्सडे के निर्माता, रोनी स्क्रूवाला आरएसवीपी के तहत ए थर्सडे का निर्माण करेंगे क्योंकि वह हमेशा नई स्क्रिप्ट और प्रतिभाओं की तलाश में रहते हैं। 
 
इस दिलचस्प थ्रिलर में नेहा धूपिया, डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी, माया सराओ जैसे कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं, जिसमें यामी गौतम प्रमुख भूमिका में हैं। आरएसवीपी और ब्लू मंकी फिल्म्स द्वारा निर्मित ए थर्सडे, 2021 में डिजिटल रूप से रिलीज़ होगी जिसकी शूटिंग हाल ही में शुरू की गई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गंजे लोगों के लिए अनुपम खेर ने गाया यह खास गाना, वीडियो वायरल