बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर चर्चा में हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही आलिया भट्ट की दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर 'छोटी गंगूबाई' का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में एक छोटी बच्ची 'गंगूबाई' स्टाइल में दमदार डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं। वह 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के डायलॉग्स की लिप्सिंग करती हुई नजर हैं।
वीडियो में बच्ची लिया भट्ट के किरदार में ढ़लने के लिए उन्ही की तरह मेकअप करे नजर आ रही है। सफेद रंग की साड़ी, माथे पे चौड़ी बिंदी, नाक में नथ और गाल पर तिल लगाए यह बच्ची सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही है। छोटी गंगूबाई का यह क्यूट अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
बता दें कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज, इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा भी नजर आएंगे। फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित है।