Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लॉक अप : मंदाना करीमी और अजमा फल्लाह के बीच छिड़ी जंग, ईरानी एक्ट्रेस ने दी यह धमकी

हमें फॉलो करें लॉक अप : मंदाना करीमी और अजमा फल्लाह के बीच छिड़ी जंग, ईरानी एक्ट्रेस ने दी यह धमकी
, गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (12:15 IST)
कंगना रनौट के रियलिटी शो 'लॉक अप' में हर दिन जबरदस्त हंगामा देखने को मिलता है। शो में खुद को बचाने के लिए कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी के कई राज खोलते भी नजर आते हैं। शो में इन दिनों ईरानी एक्ट्रेस मंदाना करीमी और पाकिस्तानी ब्लॉगर अजमा फल्लाह के बीच जंग छिड़ गई है।

 
अजमा फल्लाह ने मंदाना करीमी के मां-बाप को झगड़े में घसीट लिया है। मंदाना ने खुलासा किया था कि उनकी मां ने पिछले 6 साल से उनसे बात नहीं की थी। बीते दिन ही पायल रोहतगी ने मंदाना की मां के लिए खराब शब्दों का इस्तेमाल किया था। 
 
अब शो के नए प्रोमो में मंदाना करीमी अजमा फल्लाह संग तू-तू मैं-मैं करती नजर आ रही हैं। वीडियो में अजमा कह रही है, 'लूज मोशन, गालियां देती है। मां-बाप ने सिखाया नहीं है क्या कुछ? हां, उनको तो तूने छोड़ दिया ना बचपन में।' 
 
यह सुनकर मंदाना भड़क जाती हैं। मंदाना कहती हैं कि अगली बार तुम मेरी मां या पापा के बारे में बात करोगी तो तुम्हारा मुंह तोड़ दूंगी। मैं किसी के पेरेंट्स को गाली नहीं देती। वह गुस्से में अजमा का सामान तोड़ देती है। 
 
इस पर अजमा भी उन्हें धमकी देते हुए कहती है कि 'अगर आगे से मेरे सामान को हाथ भी लगाया तो तुम्हारा एक भी सामान नहीं बचेगा। लॉक अप शो के अंदर तुम्हें नेकेड घूमना पड़ेगा। इसलिए मेरे समान को गलती से भी टच मत करना।
 
बता दें कि मंदाना करीमी और अजमा फल्लाह शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए हैं। दोनों की एंट्री से शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादी की तैयारियों की बीच रणबीर कपूर ने मां नीतू कपूर संग शूट किया एड