Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले शाहरुख खान ने की लोगों से वोट देने की अपील

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले शाहरुख खान ने की लोगों से वोट देने की अपील

WD Entertainment Desk

, रविवार, 19 मई 2024 (15:01 IST)
Lok Sabha Elections 2024: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग 20 मई को होने वाली है। वहीं लोगों को वोटिंग करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। वहीं अब शाहरुख ने भी लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 
 
मुंबई की छह और महाराष्ट्र की सात अन्य सीट पर सोमवार को आम चुनाव के पांचवें चरण में मतदान होगा। शाहरुख ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में अपने प्रशंसकों और समर्थकों से भारतीय होने के नाते कर्तव्य निभाने की अपील की। ​​
 
शाहरुख खान ने लिखा, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें इस सोमवार को महाराष्ट्र में मतदान करने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आइए हम भारतीय होने के नाते अपना कर्तव्य निभाएं और अपने देश के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए मतदान करें। आगे बढ़ें और अपने मतदान के अधिकार को बढ़ावा दें।
 
इससे पहले अभिनेता सलमान खान ने भी देश के लोगों से वोट डालने की अपील की थी। सलमान ने लिखा, चाहे कुछ भी हो, मैं साल के 365 दिन व्यायाम करता हूं और अब चाहे कुछ भी हो मैं 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहा हूं। इसलिए जो करना चाहते हैं करें, लेकिन वोट देने जाएं और अपनी भारत माता को परेशान ना करें..भारत माता की जय।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

13 साल की उम्र में जाह्नवी कपूर हुई थीं सेक्सुअलाइज्ड, अश्लीला साइट पर तस्वीरें हुई थी वायरल