फिल्मों में अपनी अदाओं से लाखों लोगों को दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अब डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर रुख कर रही हैं। माधुरी दीक्षित, करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली एक वेब सीरीज से डिजिटल में डेब्यू करेंगी। इसी साल मार्च में मुंबई में सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई थी। लेकिन एक हफ्ते की शूटिंग के बाद ही कोरोना के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के कारण शूटिंग रोक दी गई। अब खबर रही है कि इसकी शूटिंग जल्द दोबारा शुरू होने वाली है।
सूत्र के हवाले एक रिपोर्ट में लिखा गया है कि मेकर्स इस महीने के अंत में इस सीरीज को दोबारा शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इस बार मुंबई की जगह शूटिंग नासिक में होगी। 15 दिन के शूट के लिए एक बंगला फाइनल कर लिया गया है और प्रोडक्शन टीम ने सेट बनाने का काम शुरू कर दिया है। माधुरी और बाकी की टीम महीने के अंत में या नवंबर के शुरुआत में नासिक पहुंचेंगे। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
करण जौहर ने पिछले साल दिसंबर में अपनी वेब सीरीज में माधुरी दीक्षित के काम करने की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर की थी।
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनने वाली नेटफ्लिक्स की यह वेब सीरीज एक फैमिली ड्रामा होगी, जिसका नाम फिलहाल ‘एक्ट्रेस’ रखा गया है।