Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भगवान शिव की परम भक्त हैं मदिराक्षी मुंडले, श्रावण के दौरान रखती हैं व्रत

हमें फॉलो करें भगवान शिव की परम भक्त हैं मदिराक्षी मुंडले, श्रावण के दौरान रखती हैं व्रत
, शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (11:49 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का पौराणिक शो विघ्नहर्ता गणेश अपने दर्शकों को पौराणिक कथाएं दिखाकर उनका बेहद प्यार हासिल कर रहा है। इस शो में पार्वती माता का किरदार निभा रहीं मदिराक्षी मुंडले ने बड़ी सहजता से अपना रोल निभाया है और इस रोल की बारीकियों को बखूबी पर्दे पर उभरा है। 

 
मदिराक्षी मुंडले ने हाल ही में बताया कि वो भगवान शिव की परम भक्त हैं और पूरे श्रावण मास के दौरान व्रत रखती हैं। अपने विचार बताते हुए मदिराक्षी कहती हैं, मैं बचपन से भगवान शिव की परम भक्त रही हूं। 
 
उन्होंने कहा, मैं हर श्रावण मास में व्रत रखती हूं और सभी के अच्छे स्वास्थ्य और सलामती के लिए प्रार्थना करती हूं। मैं यह भी मानती हूं कि विघ्नहर्ता गणेश में पार्वती माता का रोल निभाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। मैं इस अवसर के लिए सभी की आभारी हूं।
 
आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि तुलसीदास के पुराने शिष्यों में से एक संत, नगर में आते हैं और सभी को उनके खिलाफ भड़काते हैं। वो सभी से कहते हैं कि तुलसीदास की कक्षा में ना जाएं क्योंकि वो असली शिक्षक नहीं हैं। ये सारी घटनाएं देखते हुए प्रभु महादेव और माता पार्वती हतप्रभ रह जाते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'क्राइम पेट्रोल सतर्क' में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी, अपराध की कहानियों से हटाएंगे पर्दा