पॉपुलर अमेरिकन सिंगर मैडोना ने हाल में बताया था कि उनके ब्लड टेस्ट में कोरोना वायरस एंटी-बॉडीज पाई गई हैं। इसके तुरंत बाद ही उनकी पार्टी करते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बाद लोग मैडोना की आलोचना करने लगे। अब मैडोना इस पूरे मामले पर खुलकर सामने आई हैं।
एक लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मैडोना ने कहा, ‘जो लोग इस वायरस के नेचर के बारे में रिसर्च करने के बजाय सनसनीखेज सुर्खियों पर विश्वास करते हैं, ये उनके लिए है- मैं अभी बीमार नहीं हूं। जब आप एंटी-बॉडीज के लिए पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो इसका मतलब होता है कि आपमें वह वायरस था, जैसा कि मेरे साथ था। मेरे शो के अन्य कलाकार और मैं 7 हफ्ते पहले मेरे टूर के दौरान पेरिस में बीमार थे।”
सिंगर ने आगे बताया, “लेकिन उस समय हम सभी को लगा कि हमें फ्लू हुआ है। भगवान का शुक्र है कि अब हम सभी स्वस्थ हैं।”
इस पोस्ट में मैडोना ने कोरोना वायरस के टीके की खोज के लिए हो रहे रिसर्च के लिए धन जुटाने के कार्यक्रम का हिस्सा बनने का आभार भी जताया है।