Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona Live Updates : दुनियाभर में 2 लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

हमें फॉलो करें Corona Live Updates : दुनियाभर में 2 लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 8 मई 2020 (02:01 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में गुरुवार देर रात तक कोरोना वायरस 2 लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुका है जबकि कुल संक्रमितों का आंकड़ा 38 लाख 94 हजार के पार गया है। 13 लाख 32 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए है। देश में कोविड-19 की वजह से मृतकों की संख्या 1,783 पहुंची। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

-दुनियाभर में कोरोना से 2 लाख 69 हजार 274 लोगों की मौत
-विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख 94 हजार 917
-पूरे विश्व में 13 लाख 32 हजार 719 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

-भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 54,000 के नजदीक, तमिलानाडु में 580 नए केस
-देश में 1,783 लोगों की मौत, ठीक हुए मरीजों की संख्या 15,000 को पार कर गई
-बीएसएफ में संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 193 हुई
-महाराष्ट्र में कम से कम 531 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित, 5 पुलिसकर्मियों की मौत

-गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7000 के पार, 29 और मौतें हुईं
-बुधवार रात से 388 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल मामले 7,013 हुए
-राज्य में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है
-संक्रमण के 388 नए मामलों में से अकेले 275 मामले अहमदाबाद जिले के
-24 घंटे में कोरोना से हुई 29 मौतों में से 23 मौतें अहमदाबाद के अस्पतालों में हुई

-महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,216 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 17,974 
-एक दिन में महाराष्ट्र में सामने आए संक्रमण के मामलों की यह दूसरी बड़ी संख्या है
-43 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 694 हो गई है, मुंबई में 24 मौतें
 
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत, 110 नए मामले सामने आए
-राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3427, कुल मृतक संख्या 99 हुई
-केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 53 हो गया है
-कोरोना संक्रमण के कारण जोधपुर में 16 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हुई
 
-पंजाब में कोरोना संक्रमण के 118 नए मामले; मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हुई
-राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1,644 पर पहुंच गए

-दिल्ली में कोरोना वायरस से बीएसएफ के 2, सीआईएसएफ के एक जवान की मौत
-महाराष्ट्र में अब तक 531 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, 39 स्वस्थ हुए
-संक्रमितों में 480 कांस्टेबल हैं, जिनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी 
 
-अहमदाबाद में कोविड-19 के 275 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 5,000 के करीब 
-275 नए नए मरीजों के बाद अब अहमदाबाद में कुल 4,991 करोना मरीज 
-पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 23 लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 321  
-गुजरात में कोरोना के 7,013 मरीजों में से अकेले 4,991 मरीज अहमदाबाद के
webdunia

-पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 7 लोगों की मौत,  92 नए मामले
-उप्र में कोरोना वायरस सक्रिय संक्रमण के 1868 मामले, कुल मरीजों की संख्या 3059 
-सक्रिय मामलों की संख्या 1868, राज्य में अब तक 61 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं 
-मुम्बई में सीआईएसएफ कर्मी की मौत, अर्धसैनिक बल के 32 कर्मियों का उपचार जारी
 
-तमिलनाडु में गुरुवार को 2 की मौत, एक ही दिन में कोरोना के 580 मामले सामने आए
-तमिलनाडु में घातक कोरोना वायरस से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5,409 पर पहुंचा
-जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले, कुल संख्या 793 हुई 
-सूरत से ओडिशा लौटे 21 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, कुल संख्या 206 
-मुम्बई के धारावी में कोरोना के 50 नए मामले आए, क्षेत्र में कुल मामले बढ़कर 783 
 
-बिहार में कोरोना संक्रमण से एक और मरीज की मौत, कुल मौतों की संख्या 5
-उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में 10 नए मामले, कुल संख्या 200 के पार
-फरीदाबाद में वायरस के 6 नए मामले, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 84 हुई
 
-मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 692 नए मामले कुल संक्रमित 11,219 हुए
-गुरुवार को मुंबई में 25 लोगों की मौत के साथ मृतकों की तादाद 437 पर पहुंची
-मुंबई की आर्थर रोड जेल के 72 कैदी, 7 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित 
-कैदियों को मुंबई के जीटी अस्पताल और सेंट जार्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया
 
-दिल्ली में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 448 नए मामले सामने आए
-दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,980 और मौतों की मृतकों की 66 हुई
-केजरीवाल की घोषणा, जान गंवाने वाले कांस्टेबल के परिजन को देंगे 1 करोड़ रुपए
 
-उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3,071 मामले, गुरुवार को 73 नए 
-राज्य में 1,250 लोग पूर्णत: स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 62 लोगों की मौत हुई 
-उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,759 है
webdunia


 
-सिंगापुर में कोविड-19 के 741 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित हुए 20,939
-कोरोना के नए मामलों में ज्यादातर विदेशी कामगार हैं जिनके पास काम करने की परमिट है
-मई में सिंगापुर में संक्रमित लोगों की संख्या 30 से 40 हजार के बीच पहुंच सकती है

-स्पेन में रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई, गुरुवार को केवल 200 लोगों की मौत 
-पहले जहां एक दिन में 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही थी, अब वह आंकड़ा 200 पर आया
-देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 26,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है
-स्पेन में अभी तक करीब 2,57,000 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि 
 
-61 साल की पॉप स्टार मैडोना ने कहा, वह कोरोना संक्रमण से उबरकर स्वस्थ हैं
-इंस्टाग्राम पर मैडोना ने अपने स्वास्थ्य को लेकर उड़ रही अफवाहों पर लगाया विराम
 
-गुजरात में संक्रमण के 388 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,013 हुई
-गुरुवार को 29  मरीजों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 425 पर पहुंची 
 
- विश्वव्यापी कोरोना संकट के बीच भारतीय तेल निगम के मथुरा स्थित तेलशोधक कारखाने ने अपने यहां कार्यरत एक हजार संविदाकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा उन्हें भौतिक दूरी के गुर सिखाते हुए आसपास के गांवों में संकुमणमुक्ति का अभियान चलाया।
webdunia
- पाकिस्तान में कोविड-19 से मौत के 38 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार
- भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस नेताजी सुभाष के दो नाविकों में फ्लू के लक्षण पाये जाने के बाद उनकी कोविड—19 जांच कराई गई है।
- उत्‍तर प्रदेश के बहराइच जिले में कोरोना संक्रमण संबंधी गलत रिपोर्ट देने पर एक निजी पैथालॉजी से प्रशासन ने स्पष्टीकरण मांगा है और कोविड-19 संक्रमण की जांच करने से उसे रोक दिया है।
- मथुरा में 2 और लोग संक्रमित पाए गए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 हुई।
- महाराष्ट्र में कोविड-19 से पुलिसकर्मी की मौत, अब तक 5 पुलिसकर्मियों की जा चुकी है जान।
- दिल्ली सरकार कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अमित कुमार के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देगी : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
- अमेरिका में फंसे भारतीयों की शनिवार से शुरू होगी स्वदेश वापसी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए इस मुश्किल वक्त में दूसरों के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाले लोग प्रशंसा के योग्य हैं।
- कोरोना काल में पनपे दुख और निराशा के माहौल में भागवान बुद्ध की शिक्षा को जनता के सामने पेश करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि थककर रुक जाना समस्या का हल नहीं है।
- प्रधानमंत्री ने कहा, भारत इस कठिन वक्त में देश या विदेश में मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों के साथ नि:स्वार्थ भाव से मजबूती से खड़ा है।
-ओडिशा में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
- दिल्ली से प्रवासी कामगारों के लिए पहली विशेष ट्रेन गुरुवार को मध्य प्रदेश के लिए रवाना होगी। यह विशेष ट्रेन करीब 1,200 प्रवासियों को उनके गृह राज्य मध्य प्रदेश लेकर जाएगी
- रेलवे ने 1 मई से अबतक 140 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिनसे लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए 1.35 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को मंजिल तक पहुंचाया गया।
-सिंगापुर में कोविड-19 के 741 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित हुए 20,939
-कोरोना के नए मामलों में ज्यादातर विदेशी कामगार हैं जिनके पास काम करने की परमिट है
-मई में सिंगापुर में संक्रमित लोगों की संख्या 30 से 40 हजार के बीच पहुंच सकती है

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिजबुल कमांडर रियाज नाइकू के नजदीकी हिलाल के 2 साथी अमृतसर में गिरफ्तार