Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अध्ययन सुमन और मायरा मिश्रा का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस बोलीं- काफी कम्यूनिकेशन गैप था...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अध्ययन सुमन और मायरा मिश्रा का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस बोलीं- काफी कम्यूनिकेशन गैप था...
, गुरुवार, 11 मार्च 2021 (17:09 IST)
मनोरंजन जगत में रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं। कई सितारों के पैचअप और ब्रेकअप की खबरें सामने आती रहती हैं। अब इस लिस्ट में अध्ययन सुमन का भी नाम जुड़ गया है। बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन पिछले काफी समय से सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' फेम मायरा मिश्रा को डेट कर रहे थे।

 
अब हाल ही में मायरा मिश्रा ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि वह अध्ययन सुमन से अलग हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उनका और अध्ययन का ब्रेकअप नवंबर में ही हो गया था और अब वह इस बात से मूव ऑन करके खुद पर ध्यान दे रही हैं।
 
मायरा ने कहा, मुझे जिस अध्ययन से प्यार हुआ था वह एक दूसरे ही आदमी थे। जब मैं उनके साथ रहने लगी तो वह बिल्कुल अलग निकले जैसा कि मैंने नहीं सोचा था। हमारे बीच काफी कम्यूनिकेशन गैप था। हम लोगों के बीच लगभग 2 महीने तक बात ही नहीं हुई क्योंकि मैं अपने टीवी शो में बिजी थी जबकि अध्ययन सुमन अपने शूट में बिजी थे।
 
इंस्टाग्राम पर अध्ययन सुमन ने कई बार कुछ ऐसे पोस्ट शेयर किए हैं जिसे देख लोगों ने कयास लगाया था कि यह उनके ब्रेकअप से जुड़े हैं। मगर मायरा मिश्रा ने इस बात को गलत ठहराते हुए कहा कि 'वह पोस्ट अध्ययन के गानों के लिए थे, ना कि मेरे लिए।'
 
बता दें कि यह कपल पिछले साल अक्टूबर से ही साथ रह रहे थे। अक्सर यह दोनों अपने वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे, लेकिन अब मायरा अध्ययन का घर छोड़ चुकी हैं। बताते चलें कि अध्ययन इससे पहले एक्ट्रेस कंगना रनौट को लेकर भी काफी सुर्खियों में रह चुके हैं। उन्होंने कंगना पर मारपीट और काला जादू करने का आरोप लगाया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने घटाया वजन, पहली नजर में पहचानना हुआ मुश्किल