Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Viral Girl Monalisa

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 19 मई 2025 (16:21 IST)
महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा को अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान से जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड मूवी का ऑफर भी मिला। वहीं सोशल मीडिया पर मोनालिसा की फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुाअ है। 
 
मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। माला बेचने वाली एक साधारण लड़की अब काफी मॉडर्न बन चुकी हैं। हाल ही में मोनालिसा ने एक जूलरी ब्रांड के लिए शूट कराया, उनका लुक देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई हैं।
मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह डायमंड जूलरी ब्रांड के लिए एक ऐड शूट करती नजर आ रही हैं। मोनालिसा इस दौरान ब्लैक कलर का ओवरसाइज ब्लेजर और पैंट पहने दिखाई दे रही हैं।
 
मोनालिसा ने ग्लोइंग मेकअप और खुले बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। उन्होंने गले में डायमंड नेकपीस पहना है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। वीडियो में मोनालिसा अपनी जुलरी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। 
जूलरी ब्रांड ने मोनालिसा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'धरती पर सबसे बड़ी भीड़ के बीच, एक लड़की चुपचाप खड़ी रही और दुनिया देखती रही- मोनालिसा भोसले।' मोनालिसा इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। 
 
एक यूजर ने कमेंट किया, 'पहले माला बेचती थी और अब सोने और हीरे की माला बेच रही है।' एक अन्य ने लिखा, 'वाह लड़की, तुम ये डिजर्व करती थीं।' 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गर्मी पर इतना Hot चुटकुला आपने कहीं नहीं पढ़ा होगा: सूरज की पर्सनल दुश्मनी