Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र दिवस पर आमिर खान ने किया श्रमदान

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाराष्ट्र दिवस पर आमिर खान ने किया श्रमदान
बॉलीवुड सुपरस्टर आमिर खान ने पत्नी किरण राव के साथ कोरेगांव तालुका के सतारा जिले में श्रमदान करके महाराष्ट्र दिवस मनाया और इस नेक काम मे उनके साथ हजारों जलमित्र भी उपस्थित थे जो आमिर और उनके गैर-लाभकारी संगठन पानी फाउंडेशन की मदद के लिए आगे आए है।
webdunia
महाराष्ट्र दिवस की सुबह आमिर खान को कोरेगांव जिले के चिलेवाड़ी में श्रमदान करते देखा गया जहां उनका और उनकी पत्नी किरण राव का ग्रामीणों ने स्वागत किया।
webdunia
गर्मजोशी से स्वागत के बाद आमिर खान ने श्रमदान करना शुरू किया और हजारों ग्रामीणों का समर्थन भी प्राप्त किया जो अभिनेता से प्रेरित हो कर उनकी गतिविधि में मदद के लिए आगे आये।
webdunia
बीते दिनों आमिर खान झवदराजू गांव में थे, जहां उन्होंने अपने जलमित्रों और उनके परिवारों के साथ रास्ते में रुक कर गन्ने केरस का आनंद लिया, जिसकी गवाही उनके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर मौजूद तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं।
webdunia
आमिर खान उस समुदाय का नेतृत्व करते हैं जो महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने के लिए जल संरक्षण आंदोलन के लिए काम करते है। इस काम के लिए आमिर कई जिलों का दौरा करेंगे जिसमें सावरदे गांव भी शामिल है।
webdunia
आमिर खान हर साल अपनी पानी फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई पहल के अंतर्गत श्रमदान करते हैं। वर्क फ्रंट की बात करे तो, आमिर खान की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' फॉरेस्ट गम्प का रीमेक होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वोट नहीं डालने के सवाल पर ऐसा था देशभक्त अक्षय कुमार का रिएक्शन