Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महावतार नरसिम्हा ने रचा इतिहास, फिल्म ने दूसरे रविवार हिंदी में किया इतने करोड़ का कलेक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Mahavatar Narsimha

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 4 अगस्त 2025 (14:29 IST)
क्लीम प्रोडक्शंस की 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। फिल्म न सिर्फ पूरे देश में लोगों का दिल जीत रही है, बल्कि अपने शानदार प्रदर्शन से रिकॉर्ड भी तोड़ रही है। दर्शक भारी संख्या में सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं और कलेक्शन हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। 
 
15 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह एनिमेटेड फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। अपनी शानदार थिएट्रिकल रन को जारी रखते हुए, फिल्म ने दूसरे रविवार को जबरदस्त उछाल दर्ज किया और भारत में सिर्फ हिंदी वर्ज़न से ही 16.27 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन अपने नाम किया।
 
महावतार नरसिम्हा की सफलता बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। यह भारतीय एनिमेशन फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है। होम्बले फिल्म्स ने फिर साबित कर दिया है कि वे शानदार फिल्में बना सकते हैं। हिंदी में फिल्म की अब तक की कुल कमाई 65.64 करोड़ रुपए हो चुकी है। 
 
इस वीकेंड की कमाई पिछले पूरे हफ्ते के बराबर रही, जो पहले कभी नहीं हुआ। अब लगभग पक्का है कि फिल्म 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगी। होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप भी जारी है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी। 
 
इस यूनिवर्स की शुरुआत महावतार नरसिम्हा (2025) से होगी, इसके बाद महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) आएंगे। ये यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश करेगा।
 
महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, 3D और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टार प्लस पर मचेगी रक्षाबंधन की धूम, आ रहा स्टार परिवार: बहन का ड्रामा, भाई का स्वैग