Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर की शादी को 17 साल पूरे, कपल ने इस तरह दी एक-दूसरे को बधाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर की शादी को 17 साल पूरे, कपल ने इस तरह दी एक-दूसरे को बधाई
, गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (17:19 IST)
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर 10 फरवरी को अपनी शादी की 17वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी सी फैमिली की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।

 
अपने पोस्ट को रेड हार्ट इमोजी के साथ शेयर करते हुए महेश बाबू ने इसके कैप्शन में लिखा, कितनी आसानी से 17 वर्ष पूरे किये हमने! सालगिरह मुबारक हो एनएसजी!! अभी हमें लंबा सफर तय करना है...यह प्यार से भरपूर है।
 
इस मौके पर नम्रता ने भी रेड हार्ट इमोजी के साथ एक प्यारा सा और हटके नोट लिखा है, शादी के लिए मेरी एक छोटी सी रेसिपी है: हंसी-मजाक, विश्वास, इज्जत, सहानुभूति और धैर्य के साथ खूब सारा प्यार। इस मिश्रण को जिंदगीभर के लिए धीमी आंच पर चढ़ा दें और इसका स्वाद चखते रहें। शादी की 17वीं सालगिरह मुबारक हो महेश बाबू, पूरे दिल से आपको खूब सारा प्यार।
 
नम्रता ने इस दौरान एक रील भी शेयर किया है जिसमें दोनों की शादी और कई सारे अन्य यादगार पलों की कई सारी खूबसूरत तस्वीरें हैं।
 
महेश बाबू और नम्रता की मुलाकात 2000 में फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी। इसी दौरान दोनों नजदीक आए थे। दोनों ने अपने रिश्ते को कभी भी मीडिया के सामने नहीं कबूला था। नम्रता और महेश ने पांच साल की डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला किया था। नम्रता उम्र में महेश बाबू से 4 साल बड़ी हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो शादी के बाद नम्रता शिरोड़कर ने अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया। महेश बाबू इन दिनों पूजा हेगड़े के साथ अपनी अगली फिल्म 'एसएसएमबी28' की शूटिंग कर रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर चली सेंसर बोर्ड की कैची, फिल्म को मिला यू/ए सर्टिफिकेट