Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हम साथ साथ हैं के सेट से एक्टर्स को उठा ले गई थी पुलिस, रात भर थाने में रहे थे सलमान खान

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई एक्टर्स विवादों में फंस गए थे

Advertiesment
हमें फॉलो करें हम साथ साथ हैं के सेट से एक्टर्स को उठा ले गई थी पुलिस, रात भर थाने में रहे थे सलमान खान

WD Entertainment Desk

, रविवार, 31 मार्च 2024 (16:50 IST)
Hum Saath Saath Hain: साल 1999 में रिलीज हुई सूज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस पारिवारिक फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम कोठारी, तब्बू और सोनाली बेंद्रे अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई एक्टर्स विवादों में फंस गए थे। 
 
फिल्म में सलमान खान के जीजा का किरदार निभाने वाले एक्टर महेश ठाकुर ने फिल्म से जुड़ी एक घटना को सालों बाद याद किया है। महेश ठाकुर ने उस वक्त को याद किया जब जब अचानक सेट पर राजस्थान पुलिस आ धमकी थी और सलमान, सैफ अली खान, नीलम कोठारी, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को पकड़कर अपने साथ ले गई थी।
एक इंटरव्यू के दौरान महेश ठाकुर ने कहा, हम एक गाने की शूटिंग कर रहे थे, तभी सेट पर पुलिस आ गई और सभी को उठाकर पुलिस स्टेशन ले गई। ना तो मैं, ना ही मोहनीश बहल और ना ही करिश्मा कपूर इसमें शामिल थीं। हम तीनों ही इसमें शामिल नहीं थे। उनमें से सिर्फ पांच। हमने जो देखा और अनुभव किया, वो अच्छी बात नहीं थी। 
 
महेश ठाकुर ने कहा, लेकिन गनीमत है कि वो सब अब अतीत में है और हम आगे बढ़ चुके हैं। महिलाओं को जाने दिया गया, लेकिन मुझे लगता है कि सलमान भाई पुलिस के साथ रातभर वहां थे। फिर उनका परिवार आया, अरबाज और सोहेल। अगले दिन सलमान ठीक हो गए। वो कूल डूड हैं और वो ठीक थे। सैफ भी।
उन्होंने कहा, क्योंकि ये बहुत संदिग्ध था, न्यूज वालों ने काफी उछाला है, कुछ निकला तो नहीं था। सलमान और सैफ का नाम जुड़ा होने के कारण लोग इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे थे। लेकिन सच तो ये है कि इसके अंत में कुछ भी सामने नहीं आया, लेकिन मीडिया ने निगेटिविटी फैलाई। 
 
महेश ने कहा, जब यह घटना हुई, तो जोधपुर शेड्यूल कैंसिल कर दिया गया और पूरी कास्ट को वापस भेज दिया गया। जब सभी वापस मिले तो कुछ भी बदला नहीं था, सबकुछ पहले जैसा ही था। वो नॉर्मल था। हर कोई सबको जानता था। ऐसा नहीं था कि आपने पूछताछ की। प्रोफेशनलिज्म आसानी से दिखा गया था।
 
 
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान और अन्य स्टार्स पर जोधपुर के भवाद गांव में काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। इसके बाद यह मामला अदालत में भी पहुंचा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नो एंट्री 2 में एंट्री नहीं मिलने पर नाराज हुए अनिल कपूर, बंद की भाई बोनी कपूर संग बातचीत