Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैंसर से जंग लड़ते हुए महिमा चौधरी ने की थी द सिग्नेचर की शूटिंग, अनुपम खेर ने बताया असली हीरो

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film The Signature

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (12:23 IST)
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की फिल्म 'द सिग्नेचर' हाल ही में जी5 पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ महिमा चौधरी मुख्य भूमिका में हैं। महिमा चौधरी ने इस फिल्म की शूटिंग कैंसर से जंग लड़ते हुए की थी। हाल ही में अनुपम ने महिमा चौधरी के साहस और शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की और उन्हें असली हीरो बताया है।
 
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म द सिग्नेचर की झलकियों वाला एक वीडियो साझा किया और एक प्यारा सा संदेश लिखा, जिसमें कैंसर से जूझने के दौरान महिमा चौधरी की साहस की उन्होंने सराहना की। अपने पोस्ट में अनुपम खेर ने उल्लेख किया कि महिमा ने कीमोथेरेपी से गुजरने और अपने बाल खोने के बावजूद फिल्म पर काम करना जारी रखा।
 
अनुपम खेर ने लिखा, यह मेरी फिल्म प्रमोशन पोस्ट नहीं है। यह हमारी फिल्म के निर्माण के दौरान आपकी और आपके साहस की सराहना करने के लिए है। यह पता चलने के बाद कि आपको कैंसर है, आप अपनी कीमोथेरेपी से गुजर रही थीं और आपके अधिकांश बाल झड़ गए थे, आप फिर भी आगे बढ़ीं और खुशी-खुशी और पेशेवर तरीके से हमारी फिल्म की शूटिंग की।
 
उन्होंने लिखा, द सिग्नेचर में आपका प्रदर्शन शानदार से भी अधिक है! इसे आसानी से कई वर्षों में सर्वश्रेष्ठ में से एक कहा जा सकता है। आप असली हीरो हैं। एक असली रोलमॉडल। एक असली प्रभावशाली व्यक्ति! आपके साथ काम करना मेरे लिए खुशी और सौभाग्य की बात है।
 
बता दें कि केसी बोकाडिया और अनुपम खेर स्टूडियो द्वारा निर्मित, फिल्म द सिग्नेचर में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, नीना कुलकर्णी, अन्नू कपूर और रणवीर शौरी जैसे प्रभावशाली कलाकार हैं। गजेंद्र अहिरे द्वारा निर्देशित यह फिल्म वर्ष 2013 की मराठी फिल्म अनुमति का हिंदी रूपांतरण है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साउथ एक्टर बैजू संतोष ने शराब के नशे में चलाई गाड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार