Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साउथ एक्टर बैजू संतोष ने शराब के नशे में चलाई गाड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें South actor Baiju Santhosh

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (12:09 IST)
मलयालम फिल्म अभिनेता बैजू संतोष को पुलिस ने शराब के नशे में लापरवाही से गाड़ी चलाने और एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
 
दोपाहिया वाहन को टक्कर मारने की घटना तिरुवनंतपुरम के म्यूजियम पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौडियार-वेल्लायामबालम रोड पर रात 11.45 बजे घटी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैजू को हिरासत में लेकर सोमवार रात साढ़े 12 बजे उनकी गिरफ्तारी दर्ज कर ली।
 
अभिनेता पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 185 (सार्वजनिक स्थान पर लापरवाही से वाहन चलाना) के तहत आरोप लगाए गए हैं।
 
बाद में बैजू को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया। कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। स्कूटर सवार को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं कराई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मल्लिका शेरावत की अटेंशन पाने के लिए झगड़ते थे अनिल कपूर और नाना पाटेकर, एक्ट्रेस ने किया खुलासा