Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तुम्बाड की रिलीज को 6 साल पूरे होने पर मेकर्स ने की नई फिल्म क्रेजी की घोषणा, इस दिन होगी रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें तुम्बाड की रिलीज को 6 साल पूरे होने पर मेकर्स ने की नई फिल्म क्रेजी की घोषणा, इस दिन होगी रिलीज

WD Entertainment Desk

, रविवार, 13 अक्टूबर 2024 (15:32 IST)
सोहम शाह की हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। हाल ही में यह फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सबको चौंका दिया, फिल्म ने अपनी धमाकेदार सफलता से सबका दिल जीता है। इस फिल्म ने अपनी वापसी के साथ लोक कथाओं और रहस्य का एक जबरदस्त मिश्रण पेश किया है। 
 
ग्रैंड विजुअल्स और अनोखी कहानी के साथ, तुम्बाड बॉलीवुड या हॉलीवुड में बहुत ही कम देखी जाने वाली एक अलग तारीख की फिल्म बन गई है। 'तुम्बाड' की 6वीं एनिवर्सरी पर मेकर्स ने अपने अगले प्रोजेक्ट 'क्रेजी' की भी घोषणा की है, जिसमें सोहम शाह लीड रोल में नजर आएंगे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)

तुम्बाड के मेकर्स ने अपनी आने वाली फिल्म 'क्रेजी' का नया मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह फिल्म गिरीश कोहली ने निर्देशित की है और इसमें सोहम शाह लीड रोल में हैं। 
 
मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, दोस्तों आज तुम्बाड को रिलीज हुए 6 साल हो गए हैं… आपने इतना प्यार दिया की फिल्म री रिलीज भी हो गई और हमारा तुम्बाड का सर्किल पूरा हो गया। और अब 6 साल बाद हम अपनी नई फिल्म क्रेजी का मोशन पोस्टर पेश करते हैं। 7 मार्च 2025 को सिनेमाघर में देगी दस्तक। तैयार हो जाइए क्रेज़ी राइट के लिए।
 
फिल्म 'क्रेजी' का निर्देशन और लेखन गिरीश कोहली करेंगे। फिल्म का प्रोडक्शन सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता सुरेश शाह और आदेश प्रसाद करेंगे। फिल्म का संगीत गुलजार ने लिखा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम चरण की फिल्म गेम चेंजर की रिलीज डेट बदली, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक