Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इमरजेंसी के जरिए 8 साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहीं महिमा चौधरी, निभाएंगी यह किरदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें इमरजेंसी के जरिए 8 साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहीं महिमा चौधरी, निभाएंगी यह किरदार

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (11:55 IST)
Film Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में लंबी चौड़ी स्टारकास्ट नजर आने वाली हैं। फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
 
फिल्म 'इमरजेंसी' से महिमा चौधरी आठ साल बाद सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं। महिमा ने फिल्म इमरजेंसी में पुपुल जयकर का किरदार निभाया है। पुपुल जयकर एक लेखिका थीं और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बहुत करीबी दोस्त थीं। उन्होंने इंदिरा गांधी की आत्मकथा भी लिखी हैं।
 
इमरजेंसी के ट्रेलर लांच पर महिमा चौधरी ने कहा, मैंने हमेशा कंगना को एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेत्री पाया है। मैंने उनके सिनेमा का आनंद लिया है। इमरजेंसी में कंगना सिर्फ निर्देशक नहीं है, वह निर्माता भी थी जो मुख्य भूमिका भी निभा रही थी। कंगना, श्रीमती गांधी जैसी शख्सियत का मुख्य किरदार निभा रही थी, जो देश और दुनिया भर में इतनी अच्छी तरह से जानी जाती हैं।
महिमा चौधरी ने कहा, बहुत से लोगों ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, लेकिन जिस तरह से कंगना ने इसे निभाया वह काबिले तारीफ है। कंगना ने अपने लुक, अपने हाव-भाव, अपनी आवाज पर जो काम किया है वह अद्भुत है। यह श्रीमती गांधी के सर्वश्रेष्ठ चित्रणों में से एक है। मैं श्रीमती गांधी की प्रशंसक हूं। क्योंकि अमेरिका अभी भी एक महिला नेता चाहता है लेकिन हमारे पास बहुत पहले से इंदिरा गांधी जैसी महिला थी। इंदिरा जी ने बहुत सारी अच्छी चीजें की लेकिन उन्होंने इमरजेंसी जैसी गलतियां भी कीं। इमरजेंसी की कहानी को बताना महत्वपूर्ण था।
 
इमरजेंसी में महिमा चौधरी को कास्ट करने संबंधी सवाल के जवाब में कंगना रनौट ने कहा, यदि आप मेरी फिल्म के कलाकारों की सूची देखें तो हर व्यक्ति वास्तविक लोगों के बहुत करीब है, आप देख सकते हैं कि पुपल जयकर का श्रीमती गांधी के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव था, इतना कि वह एक बहन की तरह, एक गुरु की तरह, वह श्रीमती गांधी की साथी की तरह थीं और वह एक अत्यधिक बौद्धिक महिला थी। 
 
कंगना ने कहा, मैं पुपुल जयकर के लिए ऐसे कलाकार की तलाश में थी, जिसका चेहरा बहुत दयालु और बहुत मातृत्वपूर्ण हो। मैंने महिमा जी से बात की और फिर हमने कुछ परीक्षण किए और आप यह देखकर चौंक जाएंगे कि उन्होंने पुपल जयकर को कितनी खूबसूरती से चित्रित किया है। आप चेहरे से कभी मेल नहीं खा सकते हैं लेकिन आपको भावना से मेल खाना चाहिए और यही हमने किया, हमने हमेशा भावना पर काम किया।
 
ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म 'इमरजेंसी' का संगीत संचित बलहारा ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं। कंगना रनौट निर्मित-निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देवोलीना भट्टाचार्जी ने किया अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान, तस्वीरें शेयर करके बोलीं- अब पूछना बंद...