Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना रनौट की 'इमरजेंसी' से सामने आया महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक, निभाएंगी यह किरदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें कंगना रनौट की 'इमरजेंसी' से सामने आया महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक, निभाएंगी यह किरदार
, शनिवार, 20 अगस्त 2022 (11:51 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आनेवाली हैं। वहीं फिल्म से अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है।

 
फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नायरायण और श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आएंगे। अब इस फिल्म में एक्ट्रेस महिमा चौधरी की भी एंट्री हो गई हैं। फिल्म से महिमा का फर्स्ट लुक सामने आया है। वह फिल्म में लेखक पुपुल जयकर की भूमिका निभाती नजर आएंगी। 
 
कंगना ने महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'महिमा चौधरी को उस रूप में पेश करते हुए, जिन्होंने ये सब देखा और दुनिया के लिए आयरन लेडी को सबसे ऊपर, करीब और पर्सनल तौर पर देखने के लिए लिखा। पुपुल जयकर दोस्त, लेखिका और विश्वासपात्र।'
 
इस फिल्म के जरिए महिमा चौधरी काफी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इसके अलावा वह अनुपम खेर के साथ फिल्म 'द सिग्नेचर' में भी नजर आने वाली हैं। 
 
फिल्म 'इमरजेंसी' की बात करें तो इसमें इंदिरा गांधी के शासन के दौरान 'आपातकाल' को लेकर लिए गए फैसले को दिखाया जाएगा। इस फिल्म को कंगना प्रोड्यूस और निर्देशित भी कर रही हैं। यह फिल्म 25 जून 2023 को रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक्स गर्लफ्रेंड ने सलमान खान पर लगाया आरोप, बताया 'महिलाओं को पीटने वाला'