Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंटरनेशनल वुमेन्स डे पर दर्शकों को मिलेगा खास गिफ्ट, मात्र इतने रुपए में देख सकते हैं फिल्म लापता लेडीज

मेकर्स ने इस खास मौके पर लापता लेडीज का टिकट प्राइज घटाने का फैसला किया

हमें फॉलो करें laapataa ladies review

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 6 मार्च 2024 (14:37 IST)
Film Laapataa Ladies: किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' लोगों को सिनेमाघरों में एंटरटेन कर रही है। अब इस फिल्म के मेकर्स ने अपने दर्शकों को एक खास सरप्राइज के साथ खुश किया है। दरअसल जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस ने फिल्म की भारी मांग को देखते हुए इंटरनेशनल वुमेन्स डे के खास मौके पर लापता लेडीज का टिकट प्राइज घटाने का फैसला किया है। 
 
मेकर्स ने इंटरनेशनल वुमेन्स डे के मौके पर फिल्म का टिकट प्राइज घटाकर सिर्फ 100 रुपए करने का फैसला किया है। किरण राव के निर्देशन में बनी और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित, 'लापता लेडीज' ने 1 मार्च, 2024 को रिलीज होने के बाद से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। 
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, यह फिल्म बिप्लब गोस्वामी की लिखी एक अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित एक आकर्षक कहानी का वादा करती है। वुमेन्स डे पर देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म की टिकट 100 रूपए करने की यह अनूठी पहल क्वालिटी सिनेमा को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने की आमिर खान प्रोडक्शन की कमिटमेंट को दर्शाता है। 
 
ऐसा करके एकेपी, जो  अपनी प्रभावशाली स्टोरीटेलिंग और शानदार कहानियों के लिए मशहूर, का मकसद किफायती रेट्स में सिनेमाई अनुभव देकर 'लापता लेडीज' को मिले प्यार और समर्थन का जश्न मनाना है।
बता दें, इस फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग स्नेहा देसाई द्वारा तैयार किया गया, और जिसने दिव्यनिधि शर्मा के एडिशनल डायलॉग के साथ मिलकर फिल्म के आकर्षण को और बढ़ा दिया हैं। इसके साथ ही अब टिकट की कम कीमतें अधिक से अधिक सिनेमा प्रेमियों को बड़े पर्दे पर 'लापता लेडीज' के जादू का अनुभव कराएगी। 
 
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। फिल्म की स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई द्वारा लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखा गया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला दिवस का लेटेस्ट चुटकुला : ऐसे खतरनाक खेल अपने घर पर न खेलें