Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता जीके पिल्लई का निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता जीके पिल्लई का निधन
, शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (13:51 IST)
Photo - Twitter
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। मलयालम फिल्मों के जाने-माने अभिनेता जीके पिल्लई का निधन हो गया है। वह 97 वर्ष के थे। जीके पिल्लई को उम्र संबंधी कई परेशानियां थी और अपने घर ही उन्होंने अंतिम सांस ली।

 
पिल्लई को मलायालम फिल्म उद्योग के सबसे उम्रदराज कलाकारों में से एक माना जाता है। पिछले 65 साल से लगातार वह फिल्म और टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर रहे थे।
अपनी दृढ़ आवाज, मजबूत काया और अनूठी अभिनय शैली के लिए पहचाने जाने वाले पिल्लई ने 320 से अधिक फिल्मों और कुछ धारावाहिकों में काम किया। जीके पिल्लई का जन्म 1924 में जिले के चिरायिनकीझु में हुआ था। वह 16 वर्ष की आयु में सेना में शामिल हो गए थे और 12 साल तक सेना में सेवाएं देने के बाद, उन्होंने अपने अभिनय को निखारने का काम शुरू किया।
 
सदाबहार अभिनेता प्रेम नज़ीर का परिचित होने के कारण उन्हें फिल्मों में आने का मौका मिला। 1954 में उन्होंने फिल्म ‘स्नेहसीमा’ से अपने करियर की शुरुआत की। स्नेपका योयान्नन, स्थानार्थी सरम्मा, अश्वमेधम, अरोमल उन्नी, चूला, हरिचंद्रन, कार्यस्थान का नाम भी उनकी मशहूर फिल्मों की सूची में शुमार है। 
 
1980 के दशक तक फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने अचानक अभिनय से खुद को दूर करने का फैसला किया और फिर 2005 में टीवी धारावाहिकों के माध्यम एक बार फिर अभिनय की दुनिया में लौटे। कुंकुमापूवु और कदमत्तथु कथानार उनके कुछ लोकप्रिय धारावाहिकों में से हैं। पिल्लई के परिवार में छह बच्चे हैं। उनकी पत्नी का निधन कुछ साल पहले हो गया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करण जौहर ने की दिल्ली में सिनेमाघर खोलने की अपील, लोग बोले- लाइफ रिस्क में डालकर तुम्हारी फिल्में देखे...