Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मशहूर साउथ अभिनेता प्रदीप का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें malayalam actor passes away
, गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (12:17 IST)
Photo - Twitter
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आए है। मलयालम अभिनेता कोट्टायम प्रदीप का गुरुवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह 61 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी माया प्रदीप और दो बच्चे विष्णु शिव प्रदीप और वृंदा प्रदीप हैं।

 
कोट्टायम प्रदीप को सीने में दर्द होने पर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत 2001 में आई वी शशि द्वारा निर्देशित फिल्म 'ई नाडु एनाले वरे' से की थी। प्रदीप ने अपने शुरुआती करियर में जूनियर आर्टिस्ट के रूप में भी काम किया था।
 
कोट्टायम प्रदीप को गौतम वासुदेव मेनन की हिट फिल्म 'विन्नैथांडी वरुवाया' से अभिनेता के रूप में सफलता मिली। उन्होंने इस फिल्म में नायिका तृषा कृष्णन के चाचा की भूमिका निभाई थी।
 
उनकी बेहतरीन फिल्मो में आदु ओरु भीगारा जीव आनु, ओरु वडक्कन सेल्फी, लाइफ ऑफ जोसुट्टी, कुंजिरमायणम, वेलकम टू सेंट्रल जेल, अमर अकबर एंटनी, आदि कप्यरे कूटमणि और कट्टप्पनयिल ऋत्विक रोशन शामिल हैं।
 
प्रदीप को संवादों की विशेष शैली के लिए जाना जाता हैं। उन्होंने अधिकतर हास्य, सहायक और कैमियो भूमिकाएं निभाईं। उन्हे दूसरे एशियानेट कमेडी अवार्ड्स 2016 में विभिन्न भूमिकाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पुरस्कार से भी नवाजा गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से आलिया भट्ट के दमदार लुक, माफिया क्वीन का निभा रहीं किरदार