Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुष्पा 2 : द रूल देखने थिएटर गए शख्स की अचानक हुई मौत, लेकिन नहीं रुकी फिल्म की स्क्रीनिंग

हमें फॉलो करें पुष्पा 2 : द रूल देखने थिएटर गए शख्स की अचानक हुई मौत, लेकिन नहीं रुकी फिल्म की स्क्रीनिंग

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (12:29 IST)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा : द रूल' को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म रिलीज के बाद से ही हर दिन रिकॉर्ड बना रही है। लेकिन इसी बीच 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान एक दुखद खबर सामने आ है।
 
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम शहर के पैलेस सिनेमा में 'पुष्पा 2' देखते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई। शख्स की पहचान 40 वर्षीय मध्यहप्पा के रूप में हुई है। ये घटना उस वक्त सामने आई जब थिएटर में लोग मूवी को मजा उठा रहे थे। 
 
खबरों के अनुसार शख्स अल्लू अर्जुन का फैन था और फिल्म देखने आया था। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शख्स की मौत की खबर मिलने के बाद भी थिएटर मैनेजमेंट ने फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं रोकी। 
 
वहीं पुलिस ने पीटीआई को बताया कि शख्स को शराब की लत थी और थिएटर में पहुंचने से पहले ही वो नशे में था। पुलिस के मुताबिक, मध्याह्नप्पा ने मूवी के दौरान और शराब पी ली, जिसके बाद उन्हें मृत पाया गया है। ये घटना शाम 6 बजे के करीब हुई, जब वहां के एक सफाई कर्मी ने शख्स को संदिग्ध अवस्था में देखा।
 
पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौत का सही कारण क्या है इसका पता नहीं चल सका है। जब शख्स के परिजन थिएटर पहुंचे तो शख्स की मौत हो चुकी थी। मध्याह्नप्पा की मौत के बाद सिनेमाघर में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं रोके जाने पर परिवार वालों ने नाराजगी भी जताई।
 
बता दें कि इससे पहले 4 दिसंबर को 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के एक थिएटर में भगदड़ मच गई थी। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। अल्लू अर्जुन मृत महिला के परिवार की मदद करने के लिए आगे आए हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राकेश रोशन नहीं चाहते थे बेटा रितिक रोशन बने एक्टर