Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंदाना करीमी ने इंस्टाग्राम को कहा अलविदा, बोल्ड तस्वीरों की वजह से हो रही थीं ट्रोल

Advertiesment
हमें फॉलो करें मंदाना करीमी ने इंस्टाग्राम को कहा अलविदा, बोल्ड तस्वीरों की वजह से हो रही थीं ट्रोल
, रविवार, 30 अगस्त 2020 (18:22 IST)
'बिग बॉस 9' कंटेस्टेंट मंदाना करीमी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली मंदना ने इंस्टाग्राम को अलविदा कह दिया है। उन्होंने यह फैसला बोल्ड फोटोज के लिए ट्रोल होने के बाद लिया है।

 
मंदना ने हाल ही में तौलिए में अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इंस्टाग्राम छोड़ने की जानकारी दी है। मंदाना ने इस बात का भी जिक्र किया कि लोग उन्हें क्यों टारगेट करते हैं?  
 
मंदना करीमी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि एक शरीर से ज्यादा, एक सेक्सी मॉडल/एक्ट्रेस से अधिक, एक खूबसूरत चेहरे से ज्यादा.. मैं सोशल मीडिया पर ईमानदार, ओपन और रियल रही हूं। हमेशा नफरत करने वालों को प्यार और सहानुभूति से देखा। लेकिन आप सभी ने मुझे धोखा दिया और परेशान किया। मुझे और मेरे चाहने वाले लोगों को आपने भद्दी टिप्पणियों से परेशान किया। मुझे, मेरे दोस्तों और परिवार को स्टॉल्क किया।
 
एक इंटरव्यू में मंदाना ने कहा था कि लोग उन्हें मुस्लिम और ईरानी होने की वजह से टारगेट करते हैं। मंदाना करीमी तब चर्चा में आई थीं जब उन्हें बिग बॉस में देखा गया था। इससे पहले वह कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में नजर आ चुकी थीं। 
 
बता दें कि मंदना को वीडियो शेयर करने के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, मंदना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार 'द कैसीनो' वेब सीरीज में नजर आई थीं। इस सीरीज उनके साथ करणवीर बोहरा थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'साजन' की स्क्रिप्ट पढ़ते ही माधुरी दीक्षित ने इस वजह से साइन कर ली थी फिल्म