Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब साड़ी पहन क्रिकेट के मैदान पर सवाल पूछती थीं मंदिरा बेदी, क्रिकेटर्स करते थे ऐसा व्यवहार

हमें फॉलो करें जब साड़ी पहन क्रिकेट के मैदान पर सवाल पूछती थीं मंदिरा बेदी, क्रिकेटर्स करते थे ऐसा व्यवहार
, सोमवार, 7 मार्च 2022 (14:56 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी मनोरंजन जगत में काफी समय से सक्रिय हैं। मंदिरा बेदी स्पोर्ट्स एंकरिंग के लिए भी मशहूर रही हैं। मंदिरा ने क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी और कमेंट्री दोनों की है। उन्होंने 2003 व 2007 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2004 व 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी।

 
हाल ही में मंदिरा बेदी ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने क्रिकेट जगत को सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। मंदिरा बेदी ने 19 साल बाद क्रिकेटर्स पर खराब बर्ताव करने का आरोप लगाया है। मंदिरा ने बताया कि कैसे जब वे क्रिकेट टुर्नामेंट्स होस्ट करती थीं तो उन्हें क्रिकेटर्स पसंद नहीं करते थे।
 
एक इंटरव्यू के दौरान मंदिरा बेदी ने कहा, जब मैं होस्ट की भूमिका में आई तो मुझे अधिकतर लोगों ने पसंद नहीं किया। ना तो जो लोग पैनल में बैठते थे उन्होंने और ना ही क्रिकेटर्स ने मुझे सपोर्ट किया। साड़ी पहन कर क्रिकेट के बारे में बात करना शायद किसी के लिए उस दौर में हजम कर पाना मुश्किल था। कोई भी उनकी मदद तक नहीं करता था।
 
मंदिरा ने कहा, जब वह क्रिकेटर्स से सवाल पूछती थीं तो लोगों को लगता था कि वे बिना सवाल का मतलब जाने ही उसे पूछ रही हैं। लोगों की धारणा ही ऐसी थी। मुझे बहुत से क्रिकेटर्स घूरा करते थे। ऐसा सोचते थे जैसे वह क्या पूछ रही है। खिलाड़ी जो भी जवाब देते वह मेरे सवाल से जुड़ा हुआ ही नहीं होता था।
 
उन्होंने कहा, यह अनुभव मेरे लिए काफी डरावना था। मेरा आत्मविश्वास डगमगा चुका था। लेकिन, ब्रॉडकास्टर्स ने मुझे हिम्मत बंधाई और कहा कि आपको 150-200 महिलाओं में से चुना गया है। आप बेस्ट हैं। खुद पर भरोसा रखिए।
 
बता दें कि साल 2003 वर्ल्ड कप में मंदिरा बेदी ने एंकरिंग की थी। मंदिरा बेदी ने तब खेल में ग्लैमर का तड़का लगाया था। जिसे खूब पसंद किया जाता था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'अटैक पार्ट 1' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सुपर सोल्जर के किरदार में नजर आए जॉन अब्राहम