Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कंगना रनौट पर लगा आरोप, करना चाहती थीं इतिहास से छेड़छाड़

मणिकर्णिका के निर्देशक कृष ने लगाए गंभीर आरोप

हमें फॉलो करें कंगना रनौट पर लगा आरोप, करना चाहती थीं इतिहास से छेड़छाड़
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट की फिल्म मणिकर्णिका 25 जनवरी को रिलीज हो गई हैं। यह फिल्म शुरू होने के समय से ही विवादों में उलझी रही है। पहले फिल्म के निर्देशक कृष ने इसे बीच में छोड़ दिया फिर अभिनेता सोनू सूद ने भी फिल्म पूरी होने से पहले इसे छोड़ दिया। हालांकि आखिरी में फिल्म रिलीज हो ही गई और यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।
हाल ही में निर्देशक कृष ने कंगना पर आरोप लगाया है और बताया है कि उन्होंने इस फिल्म को बीच में क्यों छोड़ दिया था। कृष ने बताया है कि कंगना फिल्म के डायरेक्शन में काफी हस्तक्षेप करती रहती थीं। यहां तक कि वह खुद के सीन को कैमरे पर अधिक दिखाने के लिए बाकि किरादारों की मौजूदगी को फिल्म में कम करती जा रही थी। यहां तक सोनू सूद का किरदार 100 मिनट से 60 मिनट का करा दिया, जिसके बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी। 
 
webdunia
कृष ने यह भी आरोप लगाया कि मणिकर्णिका का पहला पोस्टर जिसमें डेट थी, उसमें मेरा नाम था। इसके बाद टीजर आया, उसमें मेरा नाम था, लेकिन उस तरह से नहीं, जिस तरह पिछली फिल्मों में ये रहा। मेरा नया नाम लिखा था राधा कृष्णा जगरलामूदी जिसे मैं कभी इस्तेमाल नहीं करता। जब मैंने इसे बदलवाना चाहा तो कंगना नाराज हो गईं। 
 
webdunia
कृष ने बताया कि फिल्म जून में पूरी एडिट हो गई थी। डबिंग भी सिर्फ कंगना के किरदार को छोड़कर सभी की पूरी हो गई थी। कंगना लंदन में 'मेंटल है क्या' की शूटिंग कर रही थीं। जब वे वापस लौटीं और फिल्म देखी तो बोलीं उन्हें ये पसंद आई, लेकिन वे इसमें छोटे-मोटे चेंज चाहती थीं। 
 
निर्देशक कुछ हिस्से को दोबारा शूट के लिए राजी हो गए, जिसमें छह दिन का अतिरिक्त टाइम लगने वाला था, इसमें कंगना की जरूरत नहीं थी। इसके बाद कंगना अचानक सोनू के किरदार सदाशिव राव को इंटरवल में ही मारने की जिद करने लगीं। जो कि पूरी तरह इतिहास के खिलाफ था। 
 
कृष ने कहा कि जब ये बात प्रोड्यूसर कमल जैन के सामने आई तो उन्होंने कहा इससे क्या फर्क पड़ता है, वही करो जो फिल्म के हित में हो। कमल जैन ने कंगना का पक्ष लिया। जब क्रिश ने इस पार्ट को डायरेक्ट करने से इंकार कर दिया तो कमल जैन ने कहा कि इसे कंगना डायरेक्ट करेंगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिकर्णिका का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन रहा शानदार, बनाया यह रिकॉर्ड