Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनोज बाजपेयी और ध्रुव सहगल ने क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट्स और सीरीज अवॉर्ड जीतने पर किया आभार व्यक्त

हमें फॉलो करें मनोज बाजपेयी और ध्रुव सहगल ने क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट्स और सीरीज अवॉर्ड जीतने पर किया आभार व्यक्त
, सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (16:09 IST)
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी को हाल ही में अपनी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के लिए क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट्स और सीरीज अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा) के खिताब से सम्मानित किया गया है, जिसे 2019 की सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज माना जा रहा है। इस उपलब्धि से अभिभूत अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर दोनों निर्देशक राज और डीके व स्टार कास्ट को धन्यवाद दिया है।


अपनी जीत की खुशी व्यक्त करते हुए मनोज वाजपेयी ने कहा, 'सबसे योग्य लोगों में से मुझे मेरा पुरस्कार मिला है। निर्देशक राज और डीके व मेरे सह-अभिनेताओं ने मेरी परफॉर्मेंस के लिए हर महत्वपूर्ण अवसर पर मेरा समर्थन किया है, उसके लिए धन्यवाद।'
ड्रामा श्रेणी के अलावा, इंटरनेट सेंसेशन ध्रुव सहगल जो अपनी रोमांटिक श्रृंखला लिटिल थिंग्स 2 के लिए जाने जाते हैं, उन्हें दो पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अपने अद्भुत लेखन कौशल के लिए ध्रुव ने लेखन के लिए एक पुरस्कार जीता है और साथ ही सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार उन्होंने विक्रांत मैसी के साथ साझा किया है।
 

webdunia
लिटिल थिंग्स अभिनेता ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपना आभार व्यक्त किया है और कहा, 'यह विशेष रूप से मेरे दिल के करीब है क्योंकि इसकी जूरी में पूरे भारतवर्ष से 35 क्रिटीक्स शामिल है। साथ ही, हमने सर्वश्रेष्ठ श्रृंखला का पुरस्कार (कॉमेडी/रोमांस श्रेणी) जीता है।'

अपनी पहचान को जारी रखते हुए, क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट्स और सीरीज अवॉर्ड्स ने इस अवसर पर टैलेंट और रचनात्मकता को पुरस्कृत किया, जो भारतीय मनोरंजन क्षेत्र में अपने काम के साथ छाए हुए है।

यह वर्ष बेहद ख़ास है क्योंकि पैनल ने अपनी श्रेणियों में ओटीटी कंटेंट को जोड़ने का फैसला किया है जिसके माध्यम से अब अधिक से अधिक क़्वालिटी कंटेंट को पहचान मिलेगी।
 
क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट्स और सीरीज अवॉर्ड्स, मोशन कंटेंट ग्रुप के साथ और विस्टा मीडिया कैपिटल के सहयोग से फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड द्वारा किया गया एक प्रयास है। देश भर में लघु कथाकारों और वेब श्रृंखला की आविष्कारशीलता और रचनात्मकता को पहचानने और उनकी सरहाना करने के उद्देश्य के साथ, क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट्स और सीरीज़ अवॉर्ड्स में डिजिटल दुनिया की प्रतिभा को सम्मानित किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्लैक कलर की ड्रेस में मौनी रॉय का बोल्ड अंदाज, वायरल हो रहीं ये तस्वीरें